भोपाल।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपनी दो लिस्ट जारी कर चुकी है. अब बारी कांग्रेस की है. सूची फाइनल करने के लिए दिल्ली में चुनाव समिति की मैराथन मीटिंग हुई. बताया जाता है कि इस सूची में 60 से 65 वर्तमान विधायक और कुछ हारी हुई सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम लगभग फाइनल कर लिए गए हैं. सूत्र बताते हैं कि पहली लिस्ट में 80 नाम शामिल किए गए हैं. इसके साथ ही 50 से 60 और नामों पर पूरी तरीके से सहमति बन चुकी है. दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ ही सोनिया गांधी और राहुल गांधी बैठक में हैं. एमपी से पूर्व सीएम कमलनाथ के अलावा नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह मीटिंग में शामिल हैं. MP Congress Candidate List
इन पूर्वमंत्रियों को टिकट :कांग्रेस ने बीते 4 दिन के मंथन के बाद उम्मीदवारों की पहली सूची तैयार कर ली है. पार्टी ने 80 से 90 नाम तय किए हैं. इनमें कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के नाम भी शामिल हैं. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों पर मुहर लगा सकती है. पार्टी ने उन विधायकों पर भरोसा जताया है जो 2018 में जीते हैं लेकिन पितृपक्ष के चलते अभी कांग्रेस की सूची रुकी है. कमलनाथ सरकार में पूर्व मंत्रियों को भी मैदान में उतर जा रहा है. सज्जन वर्मा, जीतू पटवारी, पीसी शर्मा, विजयलक्ष्मी साधो, सचिन यादव, बाला बच्चन, सुखदेव पांसे सहित बाकी मंत्रियों को भी मैदान में उतरने की तैयारी कांग्रेस ने की है. MP Congress Candidate List