भोपाल। शिवपुरी विधानसभा सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव मैदान में उतारे जाने की अटकलों को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में चौंकाने वाला बदलाव किया है. कांग्रेस अपने सीनियर विधायक और पिछोर सीट से लगातार छह बार चुनाव जीत चुके केपी सिंह को शिवपुरी सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. पिछोर सीट से कांग्रेस ने शैलेंद्र सिंह को टिकट दिया है. शिवपुरी विधानसभा सीट से बीजेपी की विधायक और मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अब चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि इस विधानसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव में उतारा जा सकता है. उधर, कांग्रेस ने चार भाजपा नेताओं को टिकट दिया है.
कांग्रेस ने चार पूर्व बीजेपी नेताओं को दिया टिकट:कांग्रेस की पहली सूची में चार पूर्व भाजपा नेताओं को भी टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने दतिया विधानसभा सीट से अवधेश नायक को चुनाव मैदान में उतारा है, पिछले दिनों वे बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हो गए थे. इसी तरह से मुगावली विधानसभा सीट से राव यादवेंद्र सिंह, कटंगी से पूर्व भाजपा सांसद बोध सिंह भगत और सुरखी विधानसभा सीट से नीरज शर्मा को मैदान में उतर गया है. उधर, कांग्रेस ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एमपी प्रजापति सहित तीन मौजूदा विधायकों की टिकट काट दिए हैं. प्रजापति के अलावा कटंगी विधायक रामलाल सहारे और गुन्नौर विधायक शिवदयाल बागरी का टिकट काटा गया है. जबकि कांतिलाल भूरिया के स्थान पर उनके बेटे विक्रांत भूरिया को टिकट दिया गया है.