मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रसोई गैस के इतने बढ़े दाम-उज्जवला योजना हुई नाकाम! अराजकता के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल - पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह

मध्यप्रदेश में सत्ता की आस देख रही कांग्रेस जमीन से ज्यादा वर्चुअल ही एक्टिव दिख रही है, जबकि अभी विपक्ष के पास सरकार को घेरने के लिए तमाम मुद्दे हैं, जिसमें महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. कोरोना महामारी के दौरान चरमराई स्वास्थ्य सेवाओं और कोरोना मृतकों और उनके परिजनों को मदद मुहैया कराने की सरकार की नाकामी भी विपक्ष के लिए बड़ा मुद्दा है. वहीं विपक्ष सिर्फ ट्विटर पर चूं-चूं करता दिख रहा है.

cortoon
कॉर्टून

By

Published : Jul 14, 2021, 9:45 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ पुलिस के व्यवहार की निंदा करते हुए, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को एक रुपए में दी जा रही भूमि का आवंटन निरस्त करने की मांग की है. शिवराज जी, विधायक खरीदी में लोक लज्जा भी बेच दी? ये बातें प्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए पोस्ट किया है. वहीं आज युवा कांग्रेस प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करने की तैयारी में है, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ हुए अराजक आचरण के विरोध में मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस पूरे मध्यप्रदेश में प्रदर्शन करेगी. युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम भूरिया ने सरकार की तानाशाही के खिलाफ सड़क पर उतरने का एलान किया है.

वहीं एक और ट्वीट में लिखा- डीजल-पेट्रोल के दामों का असर, खाने-पीने में कटौती करने पर मजबूर जनता. एसबीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से जनता अपने खाने-पीने और स्वास्थ्य खर्च में कटौती कर रही है. वाह! मोदी जी, अब जनता को भूखे मारने का उत्सव? 'बेशर्म सरकार', जबकि एक कॉर्टून पोस्ट करते हुए लिखा- रसोई गैस के इतने बढ़े दाम, उज्जवला योजना हुई नाकाम.

मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए एक और ट्वीट में लिखा- फेल हुआ रोजगार सेतु पोर्टल, केवल 7% लोगों को मिला काम. सरकार द्वारा प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने के लिए बनाया गया रोजगार सेतू पोर्टल भी फ्लॉप हो गया है. पोर्टल पर पंजीकृत 7.73 लाख में से केवल 45 हजार लोगों को काम मिला है. शिवराज जी, केवल घोटाले में महारत हासिल है?, वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय महासचिव अजय माकन आज मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सभागार में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे, जिसका सीधा प्रसारण मध्यप्रदेश कांग्रेस के सभी सोशल एवं डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म पर किया जाएगा.

प्रदेश कांग्रेस सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. भोपाल के औद्योगिक क्षेत्र गोविंदपुरा में लघु उद्योग भारती के लिए आवंटित जमीन का आवंटन रद्द किए जाने की मांग करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि इंडस्ट्रियल एरिया में एक सार्वजनिक उद्यान को लघु उद्योग भारती संस्था को कार्यालय निर्माण हेतु 10 हजार वर्ग फीट जमीन आवंटित की गई है, जहां एक बगीचे में फलदार एवं छायादार पेड़ काटकर कार्यालय बनाया जा रहा है. इससे पहले इसके विरोध में दिग्विजय सिंह ने प्रदर्शन किया था, जिस पर पुलिस ने वरिष्ठ नेताओं सहित करीब 200 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details