भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस एक के बाद एक कई ट्वीट कर राज्य सरकार को महंगाई व पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के खिलाफ घेरने की कोशिश की है, ट्विटर पर लिखा- भोपाल पुलिस ने की लूट, व्यापारी से छीने 5 लाख रुपये. पूर्व मुख्यमंत्री पर डंडा तानने वाली भोपाल पुलिस ने हीरा कारोबारी से 5 लाख रुपये लूटे हैं. शिवराज जी, ये वही पुलिस है न जिसने कुछ दिन पहले एसपी को थप्पड़ मारने और युवक को आत्महत्या के लिये प्रेरित करने का दुष्कृत्य किया था. 103 दिन में 66 बार बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, महंगाई दर भी बढ़कर 6% से अधिक हो गई है. कांग्रेस ने 27 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला था, मोदी सरकार ने 23 करोड़ लोगों को वापस गरीबी रेखा के नीचे धकेल दिया. मोदी जी, देश बर्बाद करने का लक्ष्य और कितना बाकी है?
वहीं अगले ट्वीट में एक फोटो शेयर करने हुए लिखा- शिव’राज' में बदहाल मध्यप्रदेश, बना सिसकता सवाल मध्यप्रदेश. इसके साथ पोस्ट की गई तस्वीर में कई अखबारों की हेडलाइन की कटिंग लगाते हुए प्रदेश सरकार पर तीखे सवाल किए गए हैं.