भोपाल। राजधानी भोपाल में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पार्टी के 42 वें स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम किए. इस पर कांग्रेस ने बीजेपी पर कटाक्ष किया है. बीजेपी ने इस दिन लोगों को जोड़ने के लिए हाईटेक संसाधनों के साथ ही सोशल मीडिया का उपयोग भी किया , लेकिन इस मौके पर प्रदेश बीजेपी के दिग्गज एक -दूसरे से नहीं जुड़ पाए. उनके बीच दूरियां दिखाई दीं. कांग्रेस ने हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी का स्थापना दिवस अलबेला है. कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उमा जी कह ही चुकी हैं. सुबह वीडी शर्मा ने बैरसिया में स्थापना दिवस में हिस्सा लिया. 9 बजे शिवराज जी ने प्रदेश कार्यालय में शिरकत की. इसकी सूचना सीएम के osd ने अचानक मीडिया को दी. कांग्रेस प्रवक्ता ने तंज कसते हुए कहा कि डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कार्यक्रम अपने बंगले पर ही देखा.
भाजपा में खेमेबाजी बताती है कांग्रेस :गौरतलब है कि शिवराज औऱ नरोत्तम के रिश्तों को लेकर कांग्रेस चुटकियां और तंज कसने में पीछे नहीं रहती. कांग्रेस कहती रहती है कि बीजेपी अब धड़ों में बंटी हुई दिखाई दे रही है. एक गुट शिवराज गुट, दूसरा वीडी गुट और तीसरा नरोत्तम गुट इसके साथ ही कैलाश विजयवर्गीय भी अपनी राह पर चलते हैं. पार्टी बिथ डिफरेंस कहने वाली बीजेपी में अब बहुत डिफरेंसेस दिखने लगे हैं. लेकिन इस पर पार्टी हमेशा कहती है कि हमारे यहां मतभेद होते हैं लेकिन मनभेद नहीं होते हैं.
बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला हमला :बीजेपी ने कांग्रेस के इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पहले अपने घर को तो संभाल लें. बाद में बीजेपी की तरफ देखना. बीजेपी का कहना है कि हमारी पार्टी कैडर बेस्ड पार्टी है. यहां पर कार्यक्रम तय किए जाते हैं और जिसकी जहां पर ड्यूटी होती है , वहां पर वो व्यक्ति खुद ही जिम्मेदारी ले लेता है. दरअसल, कांग्रेस का अब देश में कोई भवष्य नहीं बचा है. जो लोग पार्टी में हैं, वो अब वहां से निकलने का रास्ता देख रहे हैं.