मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज सरकार के खिलाफ Congress का हल्ला बोल, पूरे प्रदेश से पहुंचे कार्यकर्ता, राजभवन का घेराव

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अब कांग्रेस आक्रामक मूड में आ चुकी है. महंगाई व बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने सोमवार दोपहर को बड़े प्रदर्शन की तैयारी की है. प्रदर्शन के लिए पूरे प्रदेश से कार्यकर्ताओं को बुलाने की जिम्मेदारी विधायकों को और टिकट के दावेदारों की दी गई है.

MP Congress attack against Shivraj government
शिवराज सरकार के खिलाफ Congress का हल्ला बोल

By

Published : Mar 13, 2023, 11:16 AM IST

भोपाल।विधानसभा चुनाव के पहले पहली बार कांग्रेस प्रदेश सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगी. इसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, प्रदेश प्रभारी सहित कांग्रेस के सभी विधायक शामिल होंगे. चुनाव के पहले अपनी ताकत दिखाने कांग्रेस ने प्रदेश भर से नेताओं व कार्यकर्ताओं को बुलाया है. साथ ही विधानसभा में टिकट की दावेदारी करने वालों को भी कहा गया है कि वे बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ आकर शक्ति प्रदर्शन करें.

इन मुद्दों को लेकर प्रदर्शन :प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी राजीव सिंह के मुताबिक एआईसीसी के निर्देश पर महंगाई, बेरोजगारी, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लोगों के खिलाफ लगातार बढ़ रहे अपराध, बिगड़ती कानून व्यवस्था जैसे तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस द्वारा यह प्रदर्शन किया जा रहा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में होने जा रहे इस प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल सहित प्रदेश भर के तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल होने जा रहे हैं. सभी विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे क्षेत्र से आने वाले कार्यकर्ताओं की भोपाल में अपने निवास पर व्यवस्था करें.

ये खबरें भी पढ़ें...

टिकट के दावेदार करेंगे शक्ति प्रदर्शन :इस कार्यक्रम में कांग्रेस के विभिन्न विधानसभा सभा क्षेत्रों से दावेदारी करने वाले नेता अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस ने पहले ही एक मैसेज जारी कर ऐसे सभी दावेदारों से पूछा है कि वे कितने समर्थकों के साथ प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं, ताकि इसकी सूचना कमलनाथ को दी जा सके. कांग्रेस ने ऐसे सभी दावेदारों से बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ शामिल होने की अपील की है. उधर, प्रदर्शन से पहले ही बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि है यह पहला प्रदर्शन होगा, जिसमें उनके नेता देश से बाहर बैठे और वहीं से इसकी व्यवस्था कर रहे हैं. यह स्थिति कांग्रेस की गंभीरता दिखाती है. शायद उन्हें भी पता है कि इस कार्यक्रम का क्या हश्र होने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details