भोपाल।कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि किसान की लागत से कम न्यूनतम समर्थन मूल्य होने पर भी शिवराज तालियां बजाते हैं और प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देते हैं. केंद्र और राज्य सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है. भाजपा ने किसान कल्याण विभाग को किसान दुर्दशा विभाग बना दिया. 30 योजनाओं में से 19 योजनाओं में शिवराज सरकार ने किसान कल्याण योजना में एक पैसा भी नहीं दिया. प्रदेश में किसान परिवार की आय 277 रुपए प्रतिदिन है.
सम्मान निधि को बताया अपमान निधि :सुरजेवाला ने कहा कि किसान सम्मान निधि अपमान निधि बन गई है. चुनाव में दिग्विजय और कमलनाथ की जोड़ी को शोले फिल्म के धर्मेंद्र और अमिताभ जैसी दोस्ती है. गब्बर सिंह ने इसे कई बार तोड़ने का प्रयास किया पर कभी सफल नहीं हुआ. सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिवराज सरकार के 18 साल को दमनकारी, क्रूर और कपटी के साथ ही किसान विरोधी बताया है. फसल के दाम मांगने पर किसानों के सीने पर गोली चलाने वाले शिवराज ने हमेशा किसानों के साथ चल और धोखा किया है.