भोपाल।कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आरोप लगाया कि महालेखाकार ने 36 पेजों की गोपनीय रिपोर्ट में महिला एवं बाल विकास विभाग में पोषण आहार में गड़बड़ी पकड़ी है. इसमें बताया गया है कि विभाग ने 2021 तक 4.05 मीट्रिक टन टेक होम राशन का वितरण किया. 1.35 करोड़ लाभार्थियों पर 2393.21 करोड रुपए खर्च किए गए. इसमें जिन ट्रकों से राशन ट्रांसपोर्ट करने का दावा किया गया, वे ट्रक नहीं बल्कि मोटर साइकिल, कार और ऑटो रिक्शा के नंबर हैं.
सीएम शिवराज की तुलना कंस मामा से :सज्जन सिंह वर्मा ने मुख्यमंत्री की तुलना कंस मामा से करते हुए कहा कि करीब 2 हजार करोड़ के घोटाले के बाद अब सरकार कहेगी कि स्वतंत्र एजेंसी से जांच करा लें, लेकिन आखिर ऐसी कौन से एजेंसी है, जो सीएम की जांच कर सके. क्या मुख्यमंत्री खुद इस मामले में अपनी जांच कराएंगे.