भोपाल।बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के विवादास्पद बयान को लेकर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है. मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार को देशद्रोह का मामला दर्ज कर कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने लोगों को हिंसा के लिए उकसाया है. मिश्रा ने कहा कि प्रज्ञा सिंह हाथों में बम रखने के बाद अब चाकू की बात कर रही हैं, भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा और प्रज्ञा सिंह ठाकुर की हरकतें एक जैसी हैं. कांग्रेस ने कहा कि प्रज्ञा सिंह 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी हैं.
बीजेपी बचाव में उतरी :वहीं, राज्य भाजपा के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि सांसद प्रज्ञा सिंह उस लड़की के परिवार से मिलने गई थीं, जिसकी नृशंस हत्या कर दी गई. उनका बयान किसी धर्म से संबंधित नहीं है, बल्कि आत्मरक्षा के लिए सभी बहन-बेटियों की मानसिक शक्ति से संबंधित है.
प्रज्ञा ठाकर का बड़ा बयान, बोलीं-घरों में रखें हथियार, चाकू की धार करें तेज
क्या है मामला : बता दें कि भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा अपने विवादित बयान के लिए जानी जाती हैं. एक बार फिर सांसद साध्वी प्रज्ञा ने ऐसा बयान दे दिया जो चर्चा का विषय बना हुआ है. साध्वी प्रज्ञा ने लोगों से अपने घरों में हथियार रखने और सब्जी वाले चाकू की धार तेज रखने की सलाह दी है. भोपाल सांसद कर्नाटक पहुंची थीं. जहां शिवमोगा में हिंदू जागरण वैदिक के दक्षिण क्षेत्र वार्षिक सम्मेलन में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बयान दिया. प्रज्ञा ठाकुर ने बयान देने के बाद बार-बार दोहराया कि मैं ये स्पष्ट बोल रही हूं और फिर कहा कि हमारे घरों में भी सब्जी काटने के लिए हथियार तेज होना चाहिए. कब क्या स्थिति बन जाए. उन्होंने ये बयान लव जिहाद के साथ कर्नाटक के शिवमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के जवाब में दिया था. सांसद ने कहा कि लव जिहाद करने वालों को लव जिहाद जैसा उत्तर दो. अपनी लड़कियों को संस्कारित करो. अपने घर में हथियार रखो. सब्जी काटने वाला चाकू जरा तेज रखो. प्रज्ञा ठाकुर ने बार-बार कहा कि स्पष्ट बोल रही हूं. हमारे घरों में भी सब्जी काटने के लिए हथियार तेज होने चाहिए.