मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में गांधी Vs गोडसे की एंट्री, कांग्रेस ने बापू की हत्या पर 'महाराज' सिंधिया से पूछा तीखा सवाल, G-28 का भी उठाया मुद्दा - सिंधिया परिवार ने गांधी को मारने बंदूक दी

राजधानी दिल्ली में G-20 तो समाप्त हो गया, लेकिन मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले G-28 की चर्चा जोरो पर है. कांग्रेस जी-28 को लेकर बीजेपी को घेर रही है. साथ ही सिंधिया से कुछ सवाल भी पूछा है.

Gandhi vs Godse in MP
सिंधिया और कमलनाथ

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 8:03 PM IST

कांग्रेस ने सिंधिया से पूछा सवाल

भोपाल।जी -20 के बाद अब एमपी में जी -28. 2020 के जी-28 पर कांग्रेस फिर हमलावर हुई है. विधानसभा चुनाव में एक बार फिर गांधी Vs गोडसे का मुद्दा गरमाया. विधानसभा चुनाव में सिंधिया को टारगेट कर रही कांग्रेस ने जी-20 के बहाने फिर सिंधिया पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि उनके निशाने पर एमपी का जी-28 ही रहेगा. 2020 में इस्तीफा देने वाले 28 गद्दार. मुद्दा गोडसे को लेकर भी गरमाया. असल में सिंधिया ने जी-20 का जिक्र करते हुए कहा कि "दुनिया भर से आए नेताओं ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी." इस पर कांग्रेस ने सिंधिया पर पलटवार किया और कहा कि "सिंधिया कह रहे हैं कि दुनिया के सभी नेताओं ने बापू को श्रद्धांजलि दी, ये वही बापू हैं, जिनकी निर्मम हत्या में प्रयुक्त रिवाल्वर आपके ही परिवार के द्वारा हत्यारे गोडसे को दी गई थी."

एमपी इलेक्शन में जी 28 और गोडसे कनेक्शन: एमपी के चुनाव में प्रचार के जोर पकड़ने से पहले 2020 में कांग्रेस छोड़ने वाले 28 विधायकों समेत सिंधिया पर हमलावर हुई कांग्रेस ने जी-28 का नारा उछाला है. गद्दार 28 के साथ गांधी-गोडसे की एंट्री हो गई है. कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने सिंधिया पर हमला बोलते हुए कहा है कि "कांग्रेस का पूरा ध्यान मध्य प्रदेश में जी-20 नहीं बल्कि 2020 में इस्तीफा देने वाले जी-28 यानी, 28 गद्दारों के समूह पर है, जब तक कांग्रेस इन्हें राजनीतिक रूप से जमीन में नहीं गाड़ देगी, हम चैन से नहीं बैठेंगे. हमारी प्राथमिकताओं में G-20 यानी गद्दार-2020 ही रहेगा. जब तक....?? आप यह कह रहे हैं कि राजघाट पर G-20 में पधारे सभी वैश्विक नेताओं ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी दी, क्या ये वहीं बापू हैं, जिनकी निर्मम हत्या में प्रयुक्त रिवाल्वर आपके ही परिवार द्वारा हत्यारे गोडसे को दी गई थी....?? थोड़ी तो शर्म कीजिए...??

ये भी पढ़ें...

MP Assembly Election 2023: बड़वानी में जमकर गरजे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, कांग्रेस को बताया चुनावी हिंदूScindia TargetRahul: राहुल गांधी पर बरसे ज्योतिरादित्य सिंधिया, बोले- नेगेटिव मानसिकता वाले लोग दूसरों की...

MP Political News: मध्य प्रदेश में 12 सालों से कागजों में चल रहा एक कॉलेज, कांग्रेस ने उच्च शिक्षा मंत्री से पूछा पता...

गांधी पर क्या बोले सिंधिया: जी-20 के साथ गांधी वर्सेस गोडसे की एंट्री एमपी की पॉलीटिक्स में हो गई है. कांग्रेस ने इसी के बहाने सिंधिया पर निशाना साधा है और गांधी पर राजनीति गर्माने की फिर क बार कोशिश की है. असल में मध्यप्रदेश के दौरे पर आए सिंधिया से मीडिया कर्मियों ने राहुल गांधी और विपक्षी दलों के संगठन इंडिया को लेकर सवाल किया था. जिसके जवाब में सिंधिया ने कहा कि "कुछ ऐसे दल होते हैं कि जिनको जब भारत एक सितारे के रुप में विश्व पटल पर उभर रहा हो तो उनको बेचैनी का अनुभव होता. सिंधिया ने कहा कि जिस जी-20 के आयोजन मे विश्व भर के नेतृत्व ने राजघाट जाकर बापू महात्मा को विनम्रपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की हो. जहां से खाड़ी देशों से यूरोप तक नई अधोसंरचना की नीव रखने की घोषणा की गई हो. उस सफलता पूर्वक आयोजित जी-20 से जलन छोटी मानसिकता के दलों की होती है. उन्होंने कहा भारत की जनता ऐसी नकारत्मक शक्तियों को पहचान चुकी है और फिर सबक सिखाने को तौयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details