भोपाल।यदि आप गौपालक हैं और आपकी गाय काफी सेहतमंद है, वो दोनों समय 6 लीटर या उससे अधिक दूध देती है, तो फिर आप जीत सकते हैं 11 हजार से 51 हजार रुपए तक का पुरस्कार. यह रोचक प्रतियोगिता राजधानी भोपाल में गौपालन करने वाले मालिकों के लिए पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित की जा रही है. मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना के भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों को ही इस योजना में शामिल किया जाएगा. प्रतियोगिता की जानकारी मिलते ही गौपालकों ने अपनी गायों को खिलाना पिलाना शुरु कर दिया है.
गौपालकों से मांगी गई जानकारी:राजधानी भोपाल के गौपालक इन दिनों अपनी गायों को खूब चारा, खली, चुनी और सेहतमंद उत्पाद खिला रहे हैं. आखिार उन्हें 51 हजार रुपए का पुरस्कार जो जीतना है. पशुपालन विभाग की इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए भोपाल जिले के 34 सेंटर द्वारा करीब 500 से अधिक किसानों को एक फार्म वितरित किया गया है. इस फार्म में उनसे जानकारी मांगी की गई है कि आपकी गाय कौन सी नस्ल की है. कब बछड़ा जन्मा है? कितना दूध देती है, क्या खिलाते हैं? ऐसे जानकारी पूरे मप्र में गौपालकों से मांगी जा रही है. विभाग के उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. अजय रामटेके ने बताया कि इसमें प्रदेश की भारतीय उन्नत गोवंशीय दुधारू नस्लों के पालन को बढ़ावा, प्रोत्साहन प्रदान व संरक्षण देने का मुख्य मकसद है. यह प्रतियोगिता पहले 1 फरवरी से शुरू होने वाली थी, लेकिन भोपाल में गायों के बड़ी संख्या में मरने की जानकारी सामने आने के बाद इसे टाल दिया गया है. अब यह 9 फरवरी को आयोजित होगी और 15 फरवरी तक चलेगी.
Bhopal IISER: चार भारतीय देसी नस्ल की गायों के ड्राफ्ट जीनोम का खुलासा, 6 शोधकर्ताओं को मिली सफलता