भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जनवरी में कलेक्टर, एसपी, कमिश्नर, आईजी से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के साथ वन टू वन मीटिंग करेंगे. यह बैठक प्रवासी भारतीय सम्मेलन और GIS समिट के बाद 16 व 17 जनवरी को होगी. 16 जनवरी को होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री चौहान खासतौर पर पेसा नियम के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार एवं नगरीय भू-अधिकार योजना के क्रियान्वयन, पीएम आवास ग्रामीण एवं शहरी की समीक्षा करेंगे. (MP cm shivraj will hold one to one meeting)
MP मुख्यमंत्री शिवराज अधिकारियों से करेंगे वन टू वन मीटिंग, पेसा एक्ट के साथ अन्य मुद्दे भी रहेंगे शामिल
मध्यप्रदेश में कानून एवं व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नए साल में सभी बड़े अधिकारियों के साथ एक पर एक वीडियो कॉफ्रेंसिग के जरिए मीटिंग करेंगे. वीडियो कॉफ्रेंसिंग से की जाने वाली समीक्षा में जल जीवन मिशन, सीएम राईज स्कूलों के संचालन, शिशु मृत्युदर, नवजात शिशु मृत्युदर, मातृ मृत्युदर को कम करने, आयुष्मान भारत निरामयम के कार्यों पर जिला और संभागवार चर्चा की जाएगी. (MP cm shivraj will hold one to one meeting)
CM शिवराज 17 को करेंगे मीटिंगःमुख्यमंत्री 17 जनवरी को अधिकारियों के साथ वन टू वन मीटिंग करेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अध्यक्षता में 16 एवं 17 जनवरी को कमिश्नर्स, कलेक्टर्स, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक के साथ कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. 16 जनवरी को होने वाली वीसी में एजेंडा वाइज संबंधित विभागों के कार्यों की समीक्षा की जाएगी. वीडियो कॉफ्रेंसिंग से की जाने वाली समीक्षा में जल जीवन मिशन, सीएम राईज स्कूलों के संचालन, शिशु मृत्युदर, नवजात शिशु मृत्युदर, मातृ मृत्युदर को कम करने, आयुष्मान भारत निरामयम के कार्यों पर जिला और संभागवार चर्चा की जाएगी. अक्टूबर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कलेक्टर-कमिश्नर कॉफ्रेंस की बैठक हुई थी. बैठक में मुख्यमंत्री ने 13 बिन्दुओं वाले एजेंडे पर चर्चा की थी. (Other issues also be included along with pesa act)