भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा की चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं में बयानबाजी तीखी होती जा रही है, 1 दिन पहले निवाड़ी में अधिकारियों के खिलाफ धमकी भरे बयान को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर जोरदार पलटवार किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कमलनाथ जिस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं उससे उनकी कुंठा दिखाई देती है. इस तरह की बयानबाजी गलियों में खड़े होने वाले कार्यकर्ताओं को शोभा देती है, उनके जैसे वरिष्ठ नेता को नहीं.
कुंठित व्यक्ति की तरह दे रहे हैं ध्यान:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "कमलनाथ जिस तरह के बयान दे रहे हैं वह एक कुंठित व्यक्ति ही दे सकता है, कभी वह भविष्यवक्ता हो जाते हैं तो कभी किसी को भी धमकाने लगते हैं. कमलनाथ जी आप एक बुजुर्ग नेता है कम से कम संयम का परिचय तो दीजिए.. अब गली में खड़ा कोई कार्यकर्ता ऐसी बात बोले तो ठीक लगता है, लेकिन आप जैसा सीनियर नेता ऐसा बोल दे यह ठीक नहीं लगता." इसके अलावा कांग्रेस में वचन पत्र को लेकर आज हो रही वचन पत्र समिति की बैठक को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि, "कांग्रेस का वचन पत्र ढोंग पत्र है, कमलनाथ भी आजकल रोज नई घोषणा कर देते हैं. उन्होंने अपना वचन पत्र के वादे पूरे नहीं किए और अब एक बार फिर वह ढोंग कर रहे हैं, आम लोगों को सपने दिखा रहे हैं. लोगों को सपने के लिए कौन-कौन क्या-क्या लिख सकता है, लिख दो.. क्योंकि उन्हें अपने बातों में ऐसे पूरा तो करना कुछ भी नहीं है."