भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नए साल की शुरूआत पर अपने परिवार के साथ शिरडी पहुंचे हैं. उन्होंने शनिवार को शिरडी के साईंबाबा मंदिर में दर्शन-कर बाबा की पूजा अर्चना की. उनके साथ उनकी पत्नी साधना सिंहऔर बेटे कार्तिकेय भी मौजूद रहे. सीएम ने नववर्ष का संदेश देते हुए लोगों से कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने और मास्क पहनने की अपील की है.
साईं के दरबार में शिवराज, शिरडी पहुंच किए दर्शन, प्रदेश वासियों को संदेश-कोरोना से सतर्क रहें
शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने परिवार सहित शिरडी के साईंबाबा मंदिर में दर्शन-कर बाबा की पूजा अर्चना की. उनके साथ उनकी पत्नी साधना सिंहऔर बेटे कार्तिकेय भी मौजूद रहे.
विकसित मध्यप्रदेश के निर्माण का लिया संकल्प:मुख्यमंत्री ने नववर्ष पर प्रदेश और देश के लोगों को शुभकामना संदेश देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर आ गई है. सरकार ने आवश्यक तैयारियां कर ली हैं, लेकिन जन सहयोग से ही इसका मुकाबला किया जा सकता है. उन्होंने लोगों से कोविड का संक्रमण रोकने के लिए गाइ़डलाइन के मुताबिक व्यवहार करने की अपील की है. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि नए साल में हमें समृद्ध और विकसित मध्य प्रदेश के निर्माण की ओर आगे बढ़ाना है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को नए साल की बधाई भी दी.