भोपाल।मध्यप्रदेश में जिस सड़क और बिजली के मुद्दे पर दिग्विजय की कुर्सी चली गई थी, अब फिर वही खराब सड़कों का जिन्न बोतल से बाहर आ गया है, लेकिन इस बार अंतर ये है कि बीजेपी सरकार के दो मंत्री आमने सामने हैं. पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव कहते हैं कि विभाग के पास पैसा नहीं है तो वहीं नगरीय विकास मंत्री कहते हैं की सड़कों को दुरस्त किया जा रहा है. मंत्री जी का मतलब साफ है की पैसे की कोई कमी नहीं है, दो मंत्रियों के विरोधी बयान से तो दिख रहा है दो में से कोई एक मंत्री बात छिपा रहा है या फिर ये आपसी मनमुटाव का नतीजा है.
सीएम शिवराज ने सड़कों की मरम्मत के दिए थे निर्देश:25 अक्टूबर की देर रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भोपाल के हमीदिया रोड का निरीक्षण किया था और राजधानी में सड़कों की हालत को देखकर सीएम शिवराज (MP CM Shivraj Singh Chouhan) ने नाराजगी जताई थी, उन्होंने औचक निरीक्षण के दौरान कहा था कि, सड़के खराब हैं इन्हे 15 दिन के अंदर दुरुस्त करें, लेकिन अभी तक सड़के दुरुस्त नहीं हो पाई हैं.
मंत्री गोपाल भार्गव का दावा:29 अक्टूबर को भोपाल के श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर में कोलार सिक्स लेन के भूमिपूजन कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने सीएम की मौजूदगी में कहा कि "प्रदेश में कई बार सड़कें खराब बन रही हैं, पर्याप्त फंड है. रोड डेवलमेंट कॉर्पोरेशन इन सड़कों का मेंटेनेंस करता है, लेकिन वो अधूरा ही रहता है. पीडब्ल्यूडी की सड़क साथ में जुड़ी होती हैं, इनको चिन्हित नहीं कर पाते कि ये किसकी सड़क है. अगले 8 महीने में प्रदेश की सड़कों को दुरुस्त कर देंगे."