मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज बोले- राहुल मेच्योर नहीं, कांग्रेस जबरन बना रही राष्ट्रीय नेता, बीजेपी के बूथ कार्यकर्ता ज्यादा समझदार

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपरिपक्व करार दिया है. शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी से ज्यादा समझदार तो बीजेपी के बूथ कार्यकर्ता हैं. राहुल मेच्योर नहीं हैं फिर भी कांग्रेस उन्हें जबरन राष्ट्रीय नेता बनाने पर तुली है.

CM Shivraj on Rahul Gandhi
शिवराज ने साधा राहुल पर निशाना

By

Published : Mar 18, 2023, 5:10 PM IST

शिवराज ने साधा राहुल पर निशाना

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर राहुल गांधी पर निशाना साधा है. शिवराज सिंह ने कहा, 'राहुल गांधी मेच्योर ही नहीं हैं. उनकी मानसिक अवस्था बच्चों जैसी है. एक अपरिपक्व को कांग्रेस वाले जबरन राष्ट्रीय नेता बनाने पर तुले हैं. दुर्भाग्य से सांसद होने का क्या मतलब है? क्या यह संसद का अपमान नहीं है? संसद में भेजने वाली जनता का अपमान नहीं है? क्या यह भारत के लोकतंत्र का अपमान नहीं है?'

जनता के विश्वास पर चोट:सीएम ने कहा, 'उन्होंने लोकतंत्र के पवित्र मंदिर का अपमान किया है. उन्होंने भारत के संविधान का अपमान किया है. उन्होंने जनता की आस्था और विश्वास पर चोट की है. वे अजीब नेता हैं. जब संसद में बोलना चाहिए तो विदेश भाग जाते हैं. कई बार बिना बताए गायब हो जाते हैं. वे विदेश में जाकर देश की आलोचना करते हैं. राहुल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में ऐसे अंधे हो गए हैं कि जनभावना का भी विरोध करने लगते हैं.'

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जुड़ी ये खबरें जरूर पढे़ं...

राहुल से समझदार बूथ कार्यकर्ता:शिवराज बोले, 'राहुल गांधी! आप देश के बाहर जो बोलते हैं, देशद्रोह की सीमा में नहीं आता क्या. क्या यह आपकी राष्ट्रभक्ति है? कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं को इसका जवाब देना चाहिए. क्या वे राहुल गांधी के इन बयानों से सहमत हैं? क्या मतलब है ऐसे बयानों का. राहुल गांधी से समझदार हमारे बूथ का एक कार्यकर्ता होता है. इसलिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें राष्ट्रीय नेता बनाने की जिद पर कांग्रेस अड़ी हुई है. यह कांग्रेस का दुर्भाग्य तो है ही, लेकिन कांग्रेस के दुर्भाग्य को वह देश का दुर्भाग्य बनाने पर न तुलें.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details