भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी की सड़कों का हाल जानने के लिए मंगलवार देर रात अपने निवास से हमीदिया रोड होते हुए शाहजहांनाबाद पहुंचे. इसके बाद हमीदिया रोड की मुख्य सड़क होते हुए बरखेड़ी और फिर नए इलाके की सड़कों की स्थिति देखी. राजधानी की सड़कों का हाल देख सीएम भी हतप्रभ रह गए. कागजों में राजधानी की सड़कों को चकाचक बताने वाले अधिकारियों की सच्चाई सीएम ने खुद अपनी आंखों से देखी. राजधानी की सड़कों की बुरी हालत देख सीएम तमतमा उठे.
सीएम ने रात में ही भेजा सुबह मीटिंग का मैसेज :सड़कों की खस्ताहाल स्थिति को देख मुख्यमंत्री नाराज हो गए. बताया जाता है कि सीएम हाउस से रात में ही अधिकारियों को सुबह 7 बजे मीटिंग बुलाने का मैसेज भेजा गया. सुबह मीटिंग में अधिकारियों पर सीएम पर भड़क गए. बैठक में सीएम ने कहा कि देर रात अचानक भोपाल की सड़कों पर निकला था. जब मैं हमीदिया रोड, शाहजहानाबाद की सड़कों पर निकला तो उनकी ऐसी दुर्गति होगी, मैं कल्पना भी नहीं कर सकता था. सीएम ने पूछा यह सड़क किसके पास है. सीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए सड़कों की मरम्मत जल्द कराने के निर्देश दिए. सड़कों का रिस्टोरेशन नही होने पर सीएम ने नाराजगी जताते हुए संबंधित ठेकेदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि 15 दिन बाद फिर समीक्षा की जाएगी.