भोपाल।4 अप्रैल 1889 को एमपी के होशंगाबाद जिले में बाबई गांव में एक ब्राह्मण परिवार में जन्में देश के जाने माने लेखक, कवि और पत्रकार माखनलाल चतुर्वेदी की आज जयंती है. इस मौके पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहन ने ट्वीट कर उन्हें नमन किया है.
सीएम शिवराज ने इस अंदाज में किया नमन:माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती पर सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "मुझे तोड़ लेना वनमाली, उस पथ पर देना तुम फेंक, मातृभूमि पर शीश चढ़ाने, जिस पथ जावें वीर अनेक- माखनलाल जी. मध्यप्रदेश के रत्न, महान कवि, श्रद्धेय माखन लाल चतुर्वेदी जी की जयंती पर कोटिश: नमन करता हूं, आपकी कालजयी रचनाएं युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए सर्वदा प्रेरित करती रहेंगी."