मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कर्नाटक: चेलुवनारायण स्वामी मंदिर में सीएम शिवराज सिंह ने परिवार के साथ की पूजा - चेलुवनारायण स्वामी मंदिर

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कर्नाटक के मांड्या जिले में चेलुवनारायण स्वामी मंदिर में भगवान के दर्शन करने पहुंचे. यहां उन्होंने पूरे परिवार के साथ भगवान का आशीर्वाद लिया और कहा कि मध्य प्रदेश और पूरा देश समस्याओं का सामना कर रहा है. इनसे छुटकारा पाने के लिए वे ईश्वर के दरबार में आए हैं. पढ़िए पूरी खबर...

MP CM Shivaraj Singh Chauhan
सीएम शिवराज सिंह

By

Published : Jun 26, 2020, 11:58 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 4:38 AM IST

मांड्या/भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार शाम कर्नाटक के मांड्या जिले में स्थित मेलूकोट चेलुवनारायण स्वामी मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान के करने के बाद बताया कि मध्य प्रदेश और पूरा भारत संकटों से घिरा है. वे इनसे पार पाने के लिए भगवान का आशीर्वाद लेने आए हैं.

चेलुवनारायण स्वामी मंदिर में सीएम शिवराज सिंह ने परिवार के साथ की पूजा

सीएम ने कहा कि इस वक्त पूरा देश महामारी की चपेट में है. सीमाओं पर दुश्मन मुश्किलें पैदा कर रहे हैं. मध्य प्रदेश की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड 19 पूरे राज्य को अपनी चपेट में ले चुका है. इस महामारी से लड़ने के लिए वे नारायण भगवान का आशीर्वाद लेने यहां पहुंचे हैं. इसके लिए उन्होंने भगवान चुलवनारायण स्वामी की पूजा की है. शिवराज सिंह ने कहा कि देश को कोरोना से मुक्त करने के लिए और हमारे प्यारे नागरिकों के कल्याण के लिए भी भगवना से आर्शीवाद मांगा है.

चेलुवनारायण स्वामी मंदिर में सीएम शिवराज सिंह

मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि हमारा देश आज कोरोना संकट में है. एक ओर सीमा पर युद्ध का आह्वान है, लेकिन इस देश का नेतृत्व हमारे सफल प्रधान मंत्री मोदी कर रहे हैं, जो कोरोना के खिलाफ लड़ रहा है. हमारे पास बहुत बड़ी सेना है, जो हमारी सीमाओं की रक्षा भी कर रही है और कोरोना से भी देश को बचाने में जुटी हुई है.

Last Updated : Jun 27, 2020, 4:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details