भोपाल। एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव को ऐसे समय में एमपी की कमान मिली है जब उनके सामने इम्तेहान ही इम्तेहान है. कामकाज को लेकर 18 साल के सीएम शिवराज से है मुकाबला और मुख्यमंत्री बनने के 4 महीने के भीतर ही पहली बड़ी अग्निपरीक्षा है, आने वाला लोकसभा चुनाव. ऐसे में महाकौशल फिर ग्वालियर चंबल और अब विंध्य में आभार यात्राएं निकाल रहे मोदी के मोहन एमपी में बीजेपी के लिए कितने मुफीद हैं ये तो आने वाला वक्त बतायेगा. लेकिन इलाकावार प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में पहुंच रहे मोहन लोकसभा का मैदान भी मजबूत कर रहे हैं और अपनी जमीन भी. तो क्या मानें कि ये आभार यात्राएं केवल मोहन यादव की मुंह दिखाई नही हैं.
आभार के सहारे लोकसभा मैदान मारने की तैयारी:2019 में जिन आभार यात्राओं की पूर्व सीएम शिवराज को अनुमति नहीं मिली थी. इस बार सीएम डॉ. मोहन यादव उन्हीं आभार यात्राओं के सहारे लोकसभा चुनाव का मैदान तैयार कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव के ठीक बाद इलाकावार यात्राएं और वहां विकास कार्यों की सौगातें....असल में लोकसभा चुनाव की तैयारी तो है ही. एमपी में बीजेपी का निजाम बदल गया ये संदेश भी.
वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भटनागर कहते हैं- "देखिए इसमें दो राय नहीं कि एमपी में अब तक बीजेपी में सत्ता का एक ही चेहरा था शिवराज सिंह चौहान. वही चेहरा जनता ने देखा है. अब मोहन यादव चेहरा हैं तो उन्हें स्थापित होने और जनता में पैठ बनाने के लिए ये सारी कवायद तो करनी ही होगी. और बड़ी बात ये है कि बमुश्किल बीस दिन के कार्यकाल में डॉ. मोहन यादव ये साबित करने में कामयाब रहे हैं कि केन्द्रीय हाईकमान की च्वाइस गलत नहीं है."