मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की दिल्ली में पीएम मोदी से भेंट, जानें- मंत्रिमंडल गठन पर क्या बात हुई - विकास योजनाओं की जानकारी दी

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ ही दोनों डिप्टी सीएम ने शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी से मध्यप्रदेश के विकास, प्रगति और जनहित से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर विस्‍तार से चर्चा की. CM Mohan Yadav meets PM Modi

CM Mohan Yadav meets PM Modi
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की दिल्ली में पीएम मोदी से भेंट

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 22, 2023, 7:55 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 11:00 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव और दोनों उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल व जगदीश देवड़ा की ये पहली राष्ट्रीय राजधानी की आधिकारिक यात्रा है. इन तीनों नेताओं ने पीएम मोदी से लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की. इस दौरान तीनों नेताओं ने पीएम मोदी को राज्य में किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी और प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त किया. माना जा रहा है कि इस दौरान मंत्रिमंडल के गठन को लेकर भी चर्चा हुई है. CM Mohan Yadav meets PM Modi

अमित शाह के अलावा राजनाथ सिंह से भी मुलाकात :मध्य प्रदेश के तीनों नेताओं ने दिन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी मुलाकात की. बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी मध्य प्रदेश की सत्ता में लौट आई है. पार्टी ने चार बार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जगह लेने के लिए मोहन यादव को सीएम चुना और दो उपमुख्यमंत्री नियुक्त किए है. वहीं, मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद जारी है. इसके लिए दिल्ली में मंथन चल रहा है. संभावना है कि आने वाले दो से तीन दिनों में नए मंत्री शपथ ले सकते हैं. CM Mohan Yadav meets PM Modi

ALSO READ:

मंत्रिमंडल विस्तार पर मंथन जारी :दिल्ली में बीजेपी के दिग्गजों के बीच मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा जोरों पर चल रही है. मुख्यमंत्री के अलावा राज्य के संगठन से जुड़े पदाधिकारी भी दिल्ली प्रवास पर हैं और राष्ट्रीय नेतृत्व से लगातार संवाद कर रहे हैं. मुख्यमंत्री यादव ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. इन मुलाकातों को मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राज्य के मंत्रिमंडल में नए और पुराने चेहरों का समावेश नजर आएगा, जहां तीन से ज्यादा बार चुनाव जीत चुके विधायक और अब तक मंत्रिमंडल में जगह नहीं हासिल कर सके हैं, उन्हें इस बार मंत्री बनने का मौका मिल सकता है. CM Mohan Yadav meets PM Modi

Last Updated : Dec 22, 2023, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details