भोपाल।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव और दोनों उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल व जगदीश देवड़ा की ये पहली राष्ट्रीय राजधानी की आधिकारिक यात्रा है. इन तीनों नेताओं ने पीएम मोदी से लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की. इस दौरान तीनों नेताओं ने पीएम मोदी को राज्य में किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी और प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त किया. माना जा रहा है कि इस दौरान मंत्रिमंडल के गठन को लेकर भी चर्चा हुई है. CM Mohan Yadav meets PM Modi
अमित शाह के अलावा राजनाथ सिंह से भी मुलाकात :मध्य प्रदेश के तीनों नेताओं ने दिन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी मुलाकात की. बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी मध्य प्रदेश की सत्ता में लौट आई है. पार्टी ने चार बार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जगह लेने के लिए मोहन यादव को सीएम चुना और दो उपमुख्यमंत्री नियुक्त किए है. वहीं, मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद जारी है. इसके लिए दिल्ली में मंथन चल रहा है. संभावना है कि आने वाले दो से तीन दिनों में नए मंत्री शपथ ले सकते हैं. CM Mohan Yadav meets PM Modi