भोपाल (Agency, PTI)।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोनों डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल व जगदीश देवड़ा के साथ आजकल दिल्ली में बीजेपी के दिग्गज नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल गठन को लेकर बीजेपी नेताओं के बीच लगातार चर्चा चल रही है. माना जा रहा है कि आज नाम फाइनल हो जाएंगे. 24 दिसंबर को मंत्री शपथ ले सकते हैं. इसी के मद्देनजर सीएम मोहन यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इससे पहले सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी से भी मुलाकात की. CM Mohan yadav meet Amit Shah
मध्यप्रदेश के विकास की पूरी उम्मीद :इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्य विकास और प्रगति के नए मानक स्थापित करेगा. बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी मध्य प्रदेश की सत्ता में लौट आई है. पार्टी ने चार बार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की डॉ. मोहन यादव को सीएम बनाया है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मोदी जी के मार्गदर्शन और आप तीनों के नेतृत्व में मध्य प्रदेश एक नई इबारत लिखेगा. विकास और प्रगति के नए मानक स्थापित करके लोक कल्याण का अध्याय लिखा जाएगा. CM Mohan yadav meet Amit Shah