भोपाल। एमपी बीजेपी में चेहरों के बदलने की अटकलों पर बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और सांसद रहे विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि एमपी में जो चुनाव लड़े जाएंगे, वे शिवराज सिंह के चेहरे पर ही लड़े जाएंगे. साथ ही पीएम मोदी का मंत्र सबका साथ, सबका विकास, विश्वास और प्रयास का जो नारा है. इन्हीं नीतियों पर पार्टी चुनावी मैदान में उतरेगी. सहस्त्रबुद्धे मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकाल की उपलब्धियां बताने के लिए भोपाल पहुंचे थे.
बीजेपी में चल रही अंतर्कलह:एमपी में बीजेपी में इस वक्त अंतर्कलह खुलकर सामने आने लगी है. अनुशासन की पार्टी में खुलकर अनुशासनहीनता होने लगी है . पार्टी कार्यकर्ता खुलकर अपनी बात कहने लगे हैं और खासतौर से प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कार्यकर्ता खुलकर बोल रहे हैं. अमूमन बीजेपी में अभी तक ऐसा नहीं हुआ है, लेकिन पार्टी के सामने दिक्कत ये है कि किस-किस को पार्टी हटाएगी. हालांकि 2023 का चुनाव फिर शिवराज के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.
प्रदेश अध्यक्ष के सवाल पर गोल-मोल जवाब:बीजेपी में प्रदेस अध्यक्ष बदलने और नए चेहरे को लेकर लेकर पार्टी में कयास लगने शुरु हो गए थे. साथ ही सोशल मीडिया पर प्रहलाद पटेल के प्रदेश अध्यक्ष बनने की खबरें सोशल मीडिया पर खूब चली, लेकिन अभी भी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर पार्टी के बड़े नेता खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं. पूर्व प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि ये भविष्य की बात है. ऐसे सवालों का जबाव मैं कैसे दे सकता हूं. ऐसे में उनके बयान को लेकर कहा जा सकता है कि फिलहाल पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं.