भोपाल।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव चुनाव प्रचार में कांग्रेस के मुकाबले बीजेपी के नेताओं ने ज्यादा ताकत झोंकी. लेकिन सभाएं लेने के मामले में अव्वल रहे शिवराज सिंह चौहान. औसतन हर दिन 12 से 13 सभाएं ली हैं शिवराज सिंह चौहान ने. जिसमें रोड शो अलग हैं. इस तरह पूरे चुनाव के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने करीब 165 जनसभाएं की. खुद शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक उन्होंने हर दिन 12-13 सभाएं की और तकरीबन सारी दौड दौड़कर. उनका कहना है कि वे हेलीकॉप्टर से दौड़कर उतरते थे. दौड़कर हेलीकॉप्टर में चढ़ते थे और दूसरी जगह सभा के लिए पहुंच जाते थे. शिवराज का कहना है कि इतनी रफ्तार के बावजूद वे 165 सभाएं ही कर पाए, इसका अफसोस है. शिवराज सिंह चौहान उन नेताओं में हैं जिनकी बीजेपी उम्मीदवारों ने डिमांड ज्यादा रखी थी. बावजूद इसके पार्टी उनके खिलाफ एंटी इन्कबेंसी को समय रहते भांप गई.
मोदी, शाह, नड्डा ने भी सारा जोर लगाया :पीएम मोदी की सभाओं को इस तरह से प्लान किया गया कि उनकी हर एक सभा पूरे रीजन पर असर डाल सके. लिहाजा, महाकौशल, विंध्य, मालवा, ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड में पीएम मोदी की सभाएं प्लान की गईं. उन्होंने चुनाव के दौरान 15 सभाएं लीं. एक आकलन के अनुसार 230 में से 70 सीटों को कवर किया. चुनाव की तारीखों के एलान से पहले एमपी के दौरे बढ़ा चुके गृह मंत्री अमित शाह की भूमिका चुनाव में दो हिस्सों में रही. पहले उन्होंने पार्टी की गुटबाजी से निपटने और चुनाव से पहले पार्टी को एकजुट करने लगातार बैठकें ली. बाद में शाह ने 21 सभाएं लीं. पूरे प्रदेश इन 21 विधानसभा सीटों के साथ 12 जिले भी कवर किए. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस दौरान दो दर्जन से ज्यादा करीब 14 सभाएं लीं. जिसमें 40 से ज्यादा विधानसभा सीटों को कवर किया.