भिंड।मध्यप्रदेश के मुखिया सीएम सीवराज सिंह चौहान चुनावी की तारीख आने के बाद अपना पहला दौरा करने भिंड आ रहे हैं, वे रविवार को लहार में बीजेपी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. माना जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष के गढ़ में सेंध लगाने के लिए इस बार बीजेपी एड़ी चोटी का जोर लग रही है. दरअसल चुनाव की घोषणा से लेकर प्रत्याशियों के नाम तक फाइनल हो चुके हैं, बीजेपी-कांग्रेस को इस बार कांग्रेस को सरकार में आने और बीजेपी पर सत्ता बचाने का प्रेशर है. ऐसे दोनों ही दल जीत की कील ठोकने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं.
लहार में बीजेपी के नए चुनावी कार्यालय का उद्घाटन:आज एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान भिंड के लहार आ रहे हैं. बता दें कि मध्यप्रदेश की लहार विधानसभा वीआईपी विधानसभाओं में शुमार है, जहां से नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह विधायक हैं और बीते 7 बार से जमे हुए हैं. लेकिन इस बार बीजेपी हर प्रयास कर रही है कि उनकी जड़े कमजोर कर बीजेपी का पौधा रोपा जा सके. इस विधानसभा के चुनाव में बीजेपी ने अम्बरीश शर्मा को प्रत्याशी बनाया है और अब मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान अम्बरीश शर्मा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने खुद लहार आ रहे हैं. सीएम दोपहर करीब 12:30 बजे हेलीकॉप्टर के जरिए सीधा लहार पहुंचेंगे, जहां वे लहार मुख्यालय पर बीजेपी के नये चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचेंगे. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से अधिकारिक रूप से लहार में चुनाव प्रचार शुरू हो जाएगा.