मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM Shivraj Visit Bhind: आज लहार आएंगे सीएम शिवराज, रैली कर नेता प्रतिपक्ष के गढ़ में बीजेपी की सेंध लगाने का करेंगे अगाज - आज सीएम शिवराज भिंड के लहार दौरे पर

MP Assembly Election 2023: आज सीएम शिवराज भिंड के लहार दौरे पर आएंगे, जहां वे नेता प्रतिपक्ष के गढ़ में सेंध लगाने का अगाज करेंगे. साथ ही बीजेपी के नए चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और रोड शो कर बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे.

CM Shivraj Visit Bhind
आज लहार आएंगे सीएम शिवराज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 15, 2023, 8:55 AM IST

भिंड।मध्यप्रदेश के मुखिया सीएम सीवराज सिंह चौहान चुनावी की तारीख आने के बाद अपना पहला दौरा करने भिंड आ रहे हैं, वे रविवार को लहार में बीजेपी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. माना जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष के गढ़ में सेंध लगाने के लिए इस बार बीजेपी एड़ी चोटी का जोर लग रही है. दरअसल चुनाव की घोषणा से लेकर प्रत्याशियों के नाम तक फाइनल हो चुके हैं, बीजेपी-कांग्रेस को इस बार कांग्रेस को सरकार में आने और बीजेपी पर सत्ता बचाने का प्रेशर है. ऐसे दोनों ही दल जीत की कील ठोकने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं.

लहार में बीजेपी के नए चुनावी कार्यालय का उद्घाटन:आज एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान भिंड के लहार आ रहे हैं. बता दें कि मध्यप्रदेश की लहार विधानसभा वीआईपी विधानसभाओं में शुमार है, जहां से नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह विधायक हैं और बीते 7 बार से जमे हुए हैं. लेकिन इस बार बीजेपी हर प्रयास कर रही है कि उनकी जड़े कमजोर कर बीजेपी का पौधा रोपा जा सके. इस विधानसभा के चुनाव में बीजेपी ने अम्बरीश शर्मा को प्रत्याशी बनाया है और अब मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान अम्बरीश शर्मा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने खुद लहार आ रहे हैं. सीएम दोपहर करीब 12:30 बजे हेलीकॉप्टर के जरिए सीधा लहार पहुंचेंगे, जहां वे लहार मुख्यालय पर बीजेपी के नये चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचेंगे. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से अधिकारिक रूप से लहार में चुनाव प्रचार शुरू हो जाएगा.

रोड शो कर बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे सीएम:बीजेपी के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान लहार नगर में एक चुनावी रोड शो भी करेंगे, इस दौरान ने वे लहार से बीजेपी प्रत्याशी अम्बरीश शर्मा के पक्ष में लहार की जनता से वोट भी मांगेंगे. करीब दो घंटे बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर द्वारा लहार से रवाना हो जाएंगे. मुख्यमंत्री के आगमन से पहले पुलिस और प्रशासन भी तैयारियों में जुटा हुआ है.

Read More:

नेता प्रतिपक्ष के गढ़ में बीजेपी लगा रही सेंध:बता दें कि बीजेपी पिछले 30 वर्षों से लहार में सेंध लगाने का सपना देख रही है, बावजूद डॉ गोविंद सिंह इस क्षेत्र में जनता के पसंदीदा प्रत्याशी बने हुए हैं. पिछले 7 बार से नेता प्रतिपक्ष इसी सीट पर विधायक बने हुए और अब तक लहार के हर विधानसभा चुनाव में बीजेपी का कोई भी पैंतरा काम नहीं आया. फिलहाल इस बार अम्बरीश शर्मा को बीजेपी ने मौका दिया है. और खुद शिवराज सिंधिया इस सीट पर लगातार दौरे कर समीकरण बनाने में जुटे हुए हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details