MP Chunav 2023 : BJP की ओर से आज PM मोदी, नड्डा, गडकरी सहित कई दिग्गजों की ताबड़तोड़ जनसभाएं, देखिए-कौन कहां भरेगा हुंकार - सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का रोड शो
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब बीजेपी व कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. मंगलवार को बीजेपी की ओर से बीजेपी के दिग्गज नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं होंगी. पीएम मोदी सीधी में जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खरगोन व इंदौर में चुनावी सभा करेंगे.
PM मोदी, नड्डा, गडकरी सहित कई दिग्गजों की ताबड़तोड़ जनसभाएं
भोपाल।आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार पर रहेंगे. पीएम मोदी दोपहर 1.30 बजे सीधी में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में तीन जनसभाओं और तीन रथसभाओं में शामिल होंगे. वह सुबह साढ़े 11 बजे खरगोन जिले के बड़वाह में जनसभा करने के बाद बड़वाह से रथ से कतरगांव पहुंचकर डेढ़ बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. महेश्वर विधानसभा सीट के मंडलेश्वर में रथसभा करने के बाद रथ से चोली में पहुंचेंगे. यहां से सोमाखेडी फाटा, बागरदा, जामगेट होते हुए इंदौर जिले की महू विधानसभा सीट पर पहुंचेंगे.
जेपी नड्डा की रथसभाएं :जेपी नड्डा बडगोंडा से गवली पलासिया होते हुए शाम साढ़े 7 बजे महू मार्केट में जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा के बाद पिगडंबर होते हुए राऊ विधानसभा क्षेत्र के गोल चौराहा, मित्तल साल्वेंट होते हुए रात नौ बजे राऊ चौराहा पर रथसभा को नड्डा संबोधित करेंगे. यहां से नड्डा श्रमिक कॉलोनी, सिलिकान सिटी होते हुए राजेन्द्र नगर पहुंचेंगे और रथसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रदेश में चुनावी रैलियों में शामिल होंगे.
गडकरी के साथ ही कई दिग्गज मैदान में :केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बैतूल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नरसिंहपुर, छिंदवाडा, सागर एवं रायसेन, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र भाई पटेल रतलाम, मदंसौर व नीमच, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर शिवपुरी, दतिया, श्योपुर, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा उमरिया एवं शहडोल, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय खरगौन में सभाओं को संबोधित करेंगे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अशोकनगर, गुना, शिवपुरी एवं ग्वालियर ग्रामीण, केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल छिंदवाडा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सागर, बीना व विदिशा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मंडला, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति सागर, महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया उज्जैन जिले की विधानसभा सीटों में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे.
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का रोड शो :आज सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे. समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीरा दीपक यादव के समर्थन में वोट मांगने के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव आ रहे हैं. मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे अखिलेश यादव श्री राम राजा सरकार के दर्शन कर ओरछा से ही रोड शो का शुभारंभ करेंगे. निवाड़ी विधानसभा सीट पर होने जा रहे इस रोड शो के दौरान करीब आठ जगह जनसभा को संबोधित भी किया जाना है.