भोपाल। राजधानी भोपाल की 7 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए मतदान दल हो गए. इनके लिए 2049 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. लाल परेड ग्राउंड में हर एक मतदान केंद्र के लिए अलग से टेबल लगाई गई. जहां से ईवीएम को चेक कर उन्हें ईवीएम और मतदान सामग्री देकर रवाना किया गया. हर काउंटर से एक बार में 14 कर्मचारियों को ईवीएम व निर्वाचन सामग्री दी गई. चुनाव आयोग द्वारा अधिकृत की गई बसों द्वारा इन्हें अलग-अलग मतदान केद्रों के लिए रवाना किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह भी लाल परेड ग्राउंड पहुंचेऔर उन्होंने वहां चुनाव ड्यूटी पर जा रहे हैं कर्मचारियों से बात भी की. निर्वाचन आयोग ने 500 बसों को अधिग्रहित किया है.
उज्जैन जिले में 1824 मतदान केंद्र :उज्जैन जिले की सातों विधानसभा सीटों के लिए 1824 मतदान केंद्र बनाए गए. 68 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 464 ऐसे मतदान केंद्र है, जिनका जिम्मा महिलाएं उठाएंदी. 4000 से अधिक सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं. मतदान दलों की मॉनिटरिंग जीपीएस के माध्यम से की गई. उज्जैन जिले में 1532989 मतदाता मतदान कर प्रदेश सरकार बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे. उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि 8040 मतदान कर्मियों की सुरक्षा के लिए करीब 4000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों को लगाया गया है. 241 क्रिटिकल मतदान केन्द्रो को चिह्नित किया है. 1091 पर वेब कास्टिंग के माध्यम से प्रसारण भी होगा. मतदान के लिए 185 सेक्टर ऑफिसर को लगाया है.
सीहोर जिले में भी तैयारियां पूरी :सीहोर जिले में मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. जिले के 9 लाख 97 हजार 959 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. जिले की चारों विधानसभा सीटों में 6206 कर्मचारी मतदान कराएंगे. 90 पोलिंग बूथों की कमान होगी 661 महिला कर्मी के हाथों में होगी. 327 माइक्रो आर्ब्जवर रखेंगे मतदान पर नजर. जिले की चारों विधानसभा सीटों के लिए 129 सेक्टर अधिकारी बनाए गए. 4067 सुरक्षा जवानों की लगाई गई ड्यूटी. जिले में कुल 1238 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इसमें बुधनी में 363, आष्टा में 335, इछावर में 275 तथा सीहोर में 265 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.