भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर अब 100 से भी कम दिन का समय बचा है. यही वजह है कि चाहे भाजपा हो या फिर विपक्षी कांग्रेस सभी ने अपनी पूरी ताकत प्रदेश में झोंक दी है. एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से लेकर पूरी भाजपा प्रदेश के अलग-अलग वर्गों को अपनी ओर करने में लगी है, वहीं कांग्रेस भी इस में पीछे नहीं है. प्रियंका गांधी ने तो मध्य प्रदेश में चुनावी शंखनाद कर दिया है और राहुल गांधी का मध्य प्रदेश दौरा अगस्त में प्रस्तावित है. इस बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस ने किसानों को पांच वचन दिया है जिस पर आगे हम चर्चा करेंगे.
किसाने के लिए 5 बड़ी गारंटी: 'कृषक न्याय योजना' के माध्यम से कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के किसानों पर फिर दांव लगाया है, क्योंकि किसानों की दशा में किसी भी सरकार में सुधर नहीं हो पाता है, उनकी समस्याएं जस की तस बनी रहती हैं. ऐसे में किसान राजनीतिक दलों के लिए एक लहलहाती फसल होते हैं, जिन्हें प्राप्त करने के लिए वो एड़ी-चोटी का जोर लगा देते हैं. कांग्रेस पार्टी ने भी कर्नाटक चुनावों में मिली जीत के मॉडल को अपनाते हुए किसानों से पांच वायदे किये हैं, जिन्हें वो सत्ता में आने के बाद पूरे करेगी. ग्राफिक्स इनफो के जरिए पढ़िए कांग्रेस के ये पांच वायदे.