भोपाल। एमपी में मानसून केरल से आता है लेकिन प्रदेश में सियासी बवंडर कर्नाटक के नतीजे आने के बाद से शुरु हुआ और अब माना जा रहा है कि एमपी में मानसून के पहुंचने से पहले प्रदेश में राजनीतिक तूफान पहुंच जाएगा. क्या वाकई जून के पहले हफ्ते में एमपी में बड़ा सियासी बदलाव हो सकता है फिलहाल कयासों की कतार है. गुजरात फार्मूला एमपी में भी लागू हो सकता है या 2013 के विधानसभा चुनाव के पहले हुए पोखरण विस्फोट भी हो सकता है बीजेपी संगठन में. हिम्मत कोठारी जैसे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि हम अपनी बात पार्टी फोरम पर कह चुके हैं जो निर्णय लेना होगा पार्टी नेतृत्व लेगा, सब कुछ सामान्य दिखाए जानें की कोशिश के बावजूद बीजेपी में क्या वाकई सबकुछ ठीक चल रहा है.
संगठन से सरकार तक कहां कितनी दरारें: पूर्व विधायक हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू ने भले फटकार के बाद अपने बयान पर यू टर्न ले लिया हो लेकिन जो वो कह गए बीजेपी की नींव हिलाने के लिए काफी था संगठन के रवैये से नाराजों की फेहरिस्त में कुसुम मेहदेले से लेकर रघुनंदन शर्मा अनूप मिश्रा और हाशिए पर पड़े हिम्मत कोठारी से लेकर हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू तक हैं. जिस बीजेपी में पार्टी संगठन का सबसे बडी ड्यूटी कार्यकर्ता की सुनवाई है उस बीजेपी संगठन में पहली बार संवादहीनता के आरोप लगे हैं. कुसुम मेहदेले जैसी पार्टी की दिग्गज नेता ने तो ये आरोप तक लगा दिया कि प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा उनकी सदस्यता बरकरार रहने नहीं देना चाहते. रघुनंदन शर्मा ने भी पार्टी के पांच पांच प्रभारियों पर आरोप लगाए थे और कहा था कि इनकी मौजूदगी में पार्टी की दशा द्रोपदी की सी हो गई है.
सरकार में क्या थम पाएगा सागर का रार: शिवराज सरकार में भी सागर के तीन कद्दावर मंत्रियों के बीच शीत युद्ध जारी है. संगठन के सीज फायर के बाद भी रह रह कर पार्टी के दूसरे और तीसरे दर्जे के नेता रार छेड़े हुए हैं. सागर जिला मंहामत्री देवेन्द्र फुसकेले का फेसबुक पोस्ट इसकी मिसाल है. जिसमें उन्होने भूपेन्द्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र सुरखी में तानाशाही का आरोप लगाया गया था हांलाकि हाईकमान की समझाईश के बाद नाराज मंत्री भी खामोश हैं लेकिन सबकुछ संभला नहीं है.