भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की जड़े मजबूत करने में जुटे दिग्विजय सिंह ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि पार्टी जहां से चुनाव लड़ने कहेगी हम तैयार हैं. उन्होंने कहा कि मैं अभी राज्यसभा सदस्य हूं, इसलिए चुनाव लड़ने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन पार्टी का सिपाही हूं, पार्टी जो आदेश करेगी, वो करूंगा. उन्होंने कहा कि पिछली बार भोपाल से चुनाव लड़ने कहा गया था तो मैंने चुनाव लड़ा था. सिवनी पहुंचे दिग्विजय सिंह से पत्रकारों ने सवाल किया था कि क्या वे ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
रोजगार मेले को लेकर दिग्विजय का सवाल: दिग्विजय सिंह ने देश भर में 45 जगह लगाए गए रोजगार मेले को लेकर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि जहां साढ़े 9 लाख पद खाली हैं. वहां 45 हजार पद भरने का ढिंढोरा पीटा जा रहा है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि कोई नई जॉब तो निकाली नहीं गई है. इसी प्रकार से एमपी सरकार में भी अनुसूचित जाति जनजाति का जो बैकलॉग है, वो नहीं भरा गया. ऐसे ही केंद्र सरकार का भी बैकलॉग नहीं भरा गया.
शिव राज में एमपी के बाहर वालो को नौकरी:दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के दौर में तय किया गया था कि शासकीय नौकरी उसी को दी जाएगी जो एमपी का निवासी है, लेकिन बीजेपी ने निर्णय अब वापस ले लिया. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले शहडोल में 509 नियुक्तियां हुई. जिसमें से 294 नौकरियों में मध्यप्रदेश के बाहर रहने वाले थे. 509 में से शहडोल जिले के तो केवल 54 लोग थे. जबकि म.प्र. में पंचायती राज के अंतर्गत हर जिले में हर विकास खंड में लोकल लोगों को नौकरियां दी गई.