भोपाल। बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी भगवा के रंग में रंग गई है. बजरंग दल से टूट कर बनी बजरंग सेना का बीजेपी में विलय हो गया है. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बजरंग सेना के पदाधिकारियों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. इसके बाद कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं से जय श्रीराम के नारे भी लगवाए. बीजेपी किसान मोर्चा युवा कांग्रेस जैसे कई संगठनों से जुड़े रहे रघुनंदन शर्मा ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने अपने पुराने जमीन से जुड़े नेताओं को कचरे के डिब्बे में डाल दिया है. बृजेंद्र सिंह सिसोदिया जैसे बीजेपी के नेता आज घर बैठे हैं. अब जब चुनाव में हालत खराब है तो बीजेपी को अपने तमाम पुराने नेताओं की याद आ रही है.
बजरंग सेना का हुआ कांग्रेस में विलय: बजरंग सेना की तमाम राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली. बजरंग सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता रैली के रूप में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंचे. इसके बाद कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. बजरंग सेना के राष्ट्रीय संयोजक रघुनंदन शर्मा ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा राजनीतिक क्षेत्र में कमलनाथ ने केंद्रीय मंत्री के रूप में जो मध्यप्रदेश की मदद की वह किसी ने छिपी नहीं है. उन्होंने कहा कि मैंने अपना पूरा जीवन भारतीय जनता पार्टी को समर्पित कर दिया, लेकिन इसी पार्टी ने मुझे आतंकवादी जैसा घोषित कर दिया. जब 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी हारी थी, तब भी मैंने तीन विधानसभा चुनाव जिता कर दी थी.