भोपाल। राजधानी भोपाल को पिग फ्री सिटी बनाने की कवायद जारी है. इसके लिए सभी प्रोसेस लगभग पूरे हो चुके हैं. जमीनों की अंतिम लिस्ट भी तैयार हो गई है. अब इस प्रस्ताव को शासन को भेजने की तैयारी है. इसके बाद शासन से जब यह प्रस्ताव पारित होगा और जमीनों का आवंटन होगा, उसके बाद निश्चित ही भोपाल पिग मुक्त सिटी हो जाएगी. इस मामले को लेकर नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने ईटीवी भारत से बात कर बताया कि शहर को पिग फ्री सिटी बनाने के लिए क्या कोशिशें की जा रही हैं और आखिर क्यों पिग फ्री सिटी बनाने की कवायद की जा रही है.
निगम परिषद की बैठक में प्रस्ताव पारित:घर के आसपास गंदगी और सुअरों का जमावड़ा अक्सर देखने में आता है. इसके कारण कई गंभीर बीमारियां भी होती हैं. ऐसे में लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए, भोपाल नगर निगम ने अब भोपाल शहर को पिग फ्री सिटी बनाने की कवायद शुरू कर दी है. इसके तहत भोपाल में जो भी इसका पालन करते हैं, यानी सुअर पालन में जो लोग लगे हुए हैं, उनसे चर्चा कर पिग फार्म डिवेलप कराने की तैयारी की जा रही है. इस प्रस्ताव को नगर निगम परिषद की बैठक से भी पारित कर दिया गया था. सभी पार्षदों ने इस पर सहमति भी दे दी थी. वहीं नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी का इस मामले में कहना है कि शहर में लगातार पिग यानी सुअरों के कारण गंदगी का आलम कई जगह देखने को मिल रहा है. इसकी शिकायतें भी निगम में लगातार आ रही है. लोगों का कहना है कि उनके घर के आसपास यह सुअर बच्चे देते हैं और उनमें से कुछ के मर जाने से गंदगी का अंबार हो जाता है, जिससे बदबू फैलती है.