मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सबसे करोड़पति विधायक चैतन्य कश्यप बने मोहन कैबिनेट के मंत्री, बोले- पूरी होंगी जनता की अपेक्षाएं, नहीं लूंगा वेतन भत्ता - चैतन्य कश्यप बने मोहन कैबिनेट के मंत्री

MP Cabinet Richest Minister: मोहन कैबिनेट में सबसे करोड़पति विधायक चैतन्य कश्यप अब सरकार के मंत्री बन गए हैं, फिलहाल उन्होंने मंत्री पद की शपथ लेने के बाद कहा कि एमपी की बीजेपी सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करेगी. इसके अलावा उन्होंने वेतन भत्ता नहीं लेने का भी ऐलान किया है.

Chaitanya Kashyap becomes minister of MP cabinet
चैतन्य कश्यप बने मोहन कैबिनेट के मंत्री

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 26, 2023, 9:41 AM IST

सबसे करोड़पति विधायक बने मोहन कैबिनेट के मंत्री

MP Cabinet Minister Chaitanya Kashyap:मध्यप्रदेश की मोहन यादव कैबिनेट में सबसे करोड़पति विधायक चैतन्य कश्यप भी मंत्री बने हैं. वे ऐसे विधायक हैं, जो कभी विधानसभा से वेतन-भत्ते नहीं लेते. मंत्री पद की शपथ लेने के बाद ईटीवी भारत के संवाददाता बृजेन्द्र पटेरिया से खास बातचीत में कहा कि सरकार से जनता की काफी अपेक्षाएं हैं, हम सभी मिलकर जनता की उन अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि विधानसभा से वेतन भत्ते न लेना उनकी भावना है और इसी भावना से वे आगे काम करते रहेंगे.

प्रदेश को नंबर एक राज्य बनाएंगे:मंत्री पद की शपथ लेने के बाद चैतन्य कश्यप ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उसके लिए वे पार्टी के आभारी हैं. वे मोहन यादव के नेतृत्व में काम करेंगे और प्रदेश को देश का नंबर एक राज्य बनाएंगे. उन्होंने कहा कि जब भी नई सरकार चुनकर आती है, जनता की अपेक्षाएं भी ज्यादा होती हैं. मंत्रीमंडल में सोशल इंजीनियरिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सोशल इंजीनियरिंग नहीं, बल्कि योग्यता, अनुभव के आधार पर अलग-अलग क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व मंत्रीमंडल में दिया गया है, जिससे सभी वर्गों, क्षेत्रों की आवाज सरकार तक पहुंच सके और इसके जरिए सरकार उनक सभी वर्गों की समस्याओं को सुलझाने में कदम उठा सके.

Also Read..

चैतन्य कश्यप हैं सबसे करोड़पति विधायक:मध्यप्रदेश की रतलाम विधानसभा सीट से चुनकर आए चैतन्य कश्यप प्रदेश के सबसे अमीर विधायक हैं, उन्होंने चुनाव में अपनी कुल संपत्ति 294 करोड़ की चल संपत्ति दिखाई है. विधानसभा में अपनी शपथ के साथ ही उन्होंने एक बार फिर सदन से मिलने वाले वेतन भत्तों को न लेने का ऐलान कर दिया है, इसके पहले भी वे दो बार रतलाम से चुने जा चुके हैं और दोनों ही बार उन्होंने विधानसभा से मिलने वाले वेतन भत्ते नहीं लिए थे. चैतन्य कश्यप की सालाना कमाई 37 लाख रुपए है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details