भोपाल। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग की शनिवार शाम को अचानक तबीयत खराब हो गई. उन्हें तुरंत निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया. जहां पर उनका चेकअप किया गया. डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद कैबिनेट मंत्री सारंग को आराम की सलाह दी है. बताया जा रहा है कि उन्हें घबराहट की शिकायत हुई. जिसके बाद डॉक्टर की सलाह पर मंत्री सारंग का चेकअप कराया गया. ज्यादातर जांच रिपोर्ट ठीक है. वहीं मंत्री का हाल जानने नेता अस्पताल पहुंचे.
मंत्री सारंग की बढ़ी शुगर: अस्पताल के स्टाफ का कहना है कि मंत्री विश्वास सारंग को सीने में जलन और घबराहट हो रही थी. जिसके बाद वे अस्पताल पहुंचे. जहां उन्हें एडमिट किया गया और बॉडी चेकअप किया गया. अब उनकी तबीयत ठीक बताई जा रही है. विश्वास सारंग को यूरिनरी ट्रैक इंफेक्शन हुआ है. वहीं मंत्री के स्वास्थ्य खराब होने की सूचना मिलने पर कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और पूर्व सांसद प्रभात झा उन्हें देखने निजी हॉस्पिटल पहुंचे. जहां उनका हालचाल जाना. साथ ही दोनों नेताओं ने डॉक्टर से मंत्री के स्वास्थ्य व इलाज को लेकर चर्चा भी की.