मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्रिमंडल गठन के बाद कैबिनेट की पहली बैठक, मंत्रियों को मिला टास्क, विभाग बंटवारे पर इंतजार - एमपी मंत्रियों को लोकसभा चुनाव के निर्देश

MP Cabinet Meeting: एमपी में सोमवार को मंत्रिमंडल का गठन होने के बाद मंगलवार को पहली कैबिनेट की बैठक हुई. कैबिनेट की बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं.

MP Cabinet Meeting
एमपी कैबिनेट की बैठक

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 26, 2023, 4:09 PM IST

Updated : Dec 26, 2023, 5:38 PM IST

बैठक के बाद कृष्णा गौर का बयान

भोपाल।मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल गठन के बाद हुई पहली कैबिनेट बैठक में मंत्रियों को आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर काम में जुटने के निर्देश दिए गए हैं. मंत्रालय में हुई पहली अनौपचारिक बैठक में कोई भी एजेंडा नहीं रखा गया है. बैठक में मंत्रियों को विकसित भारत संकल्प यात्राओं में शामिल होने और उन्हें सफल बनाने के लिए काम करने के निर्देश दिए गए हैं. उधर मंत्रिमंडल गठन के बाद अब विभाग बंटवारे को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि जल्द ही मंत्रियों के बीच विभाग बांट दिए जाएंगे.

कैबिनेट में आधे घंटे बाद बुलाया अधिकारियों को: राज्य मंत्रालय में हुई मोहन सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनका मंत्रिमंडल ही मौजूद था. बैठक बिना एजेंडे की थी, इसलिए शुरूआत के आधे घंटे बाद मुख्य सचिव वीरा राणा और मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव बैठक में पहुंचे. मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि पहली बैठक अनौपचारिक की गई थी. इसमें सभी मंत्रियों का एक दूसरे से परिचय कराया गया. बैठक हंसी-मजाक से शुरू हुई. सीनियर मंत्रियों ने माहौल को हलका बनाया, ताकि पहली बार के विधायक और मंत्रियों के लिए माहौल को सहज बनाया जा सके.

बैठक के बाद किसने क्या कहा:मंत्री कृष्णा गौर ने बैठक के बाद कहा कि 'पहली बैठक में सभी मंत्रियों के साथ अनौपचारिक बैठक की गई. बैठक विशुद्ध रूप से परिचयात्मक बैठक थी. सभी ने एक दूसरे का परिचय दिया. साथ ही भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा हुई. सभी का लक्ष्य बीजेपी की विजय का संकल्प है और इस दिशा में सभी काम करेंगे.

नारायण सिंह पंवार, मंत्री:उन्होंने कहा कि भारत संकल्प यात्रा को लेकर चर्चा हुई. बैठक में सभी का परिचय किया गया.

मोहन कैबिनेट की बैठक

चैतन्य कश्यप, मंत्री: कैबिनेट मंत्री चैतन्य कश्यप ने कहा कि आज अनौपचारिक बैठक हुई. इसमें कोई मुद्दा नहीं था. बैठक में मुख्यमंत्री ने लोकसभा के आगामी चुनाव में सक्रियता के साथ आगे बढ़ने और जहां-जहां जरूरत है, वहां विकास के कामों को गति देने के निर्देश दिए गए हैं. सभी मंत्री अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों की चिंता करना शुरू करें. बैठक में विभागों के बंटवारे को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई.

यहां पढ़ें...

गौतम टेटवाल, मंत्री:पहली बार के मंत्री गौतम टेटवाल ने कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षण दिया है कि नए लोगों को सादगी पूर्ण तरीके से प्रदेश के विकास में चार चांद लगाएं. जिस तरह से कॉलेजों में प्रोफेसर नए विधार्थियों को सिखाते हैं, ठीक वैसे ही सीनियर मंत्रियों से नए मंत्रियों को सीखने को मिला है. बैठक में बताया गया कि आगे कैसे काम करना है. विभागों का बंटवारा एक दो दिन में हो जाएगा.

Last Updated : Dec 26, 2023, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details