मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में मंत्रिमंडल गठन पर संशय बरकरार, CM सहित कई दिग्गज पहुंचे दिल्ली, नड्डा और शाह से मुलाकात

मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल गठन की पहेली सुलझ नहीं पा रही है. अब गठन से पहले प्रदेश के मुखिया सहित कई दिग्गज नेता दिल्ली पहुंचे हैं. कहा जा रहा है यहां केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा और नामों पर मुहर लगने के बाद प्रदेश में मंत्रिमंडल का गठन होगा.

MP Cabinet Formation
मोहन यादव दिल्ली रवाना

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 9:12 PM IST

Updated : Dec 21, 2023, 11:01 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में मोहन यादव ने 13 दिसंबर को शपथ ली थी. उसके बाद लग रहा था कि जल्द ही प्रदेश में मंत्रिमंडल गठन होगा, लेकिन अभी तक दावेदारों की धड़कने बढ़ी हुई हैं. मंत्रिमंडल गठन का पेंच सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश से लेकर केंद्र तक लगातार बैठकों का दौर जारी है. बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल गठन से पहले सीएम मोहन यादव दिल्ली रवाना हो गए हैं. दिल्ली में सीएम मोहन यादव मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह से मुलाकात करेंगे.

जारी है माथापच्ची: मध्यप्रदेश में अभी तक मंत्रिमंडल को लेकर कवायद जारी है. किसको शामिल किया जाए और किसको नहीं, इसे लेकर माथापच्ची जारी है. प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आए थे, जिसमें बीजेपी ने 163 सीटें दर्ज की. वहीं 13 दिसंबर को डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री, जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. इसके बाद से ही लगातार मंत्रिमंडल गठन को लेकर चर्चा जारी है, लेकिन कोई ये नहीं बोल पा रहा कि आखिर मंत्रिमंडल का गठन कब होगा.

दिग्गजों के दिल्ली दौरे: सीएम मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. माना जा रहा है कि मंत्रीमण्डल गठन को लेकर होगी चर्चा होनी है. जहां ये सभी नेता केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा करेंगे. बैठक में नामों को लेकर अंतिम दौर का मंथन होगा. बता दें केंद्रीय हाईकमान ही नामों पर अंतिम मुहर लगाएगा.

सीएम मोहन यादव और वीडी शर्मा

यहां पढ़ें...

राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के बाद गठन की संभावना: जानकारी के मुताबिक मोहन यादव दिल्ली में रात्रि विश्राम कर सकते हैं. सीएम डॉ मोहन यादव
शुक्रवार को होने वाली बैठक में भी शामिल हो सकते हैं. दिल्ली में बीजेपी की दो दिनी बड़ी बैठक 22 दिसंबर से शुरू हो रही है. जिसमें लोकसभा चुनाव की तैयारी की रणनीति बनेगी. बैठक में सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे. इसमें सभी प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन मंत्री, प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारियों सहित सभी मोर्चों के अध्यक्षों को भी बुलाया गया है. बता दें आज एमपी के विधायकों को डिनर देने के बाद सीएम अब दिल्ली में मध्य प्रदेश के सांसदों को रात्रि भोज देने वाले हैं.

Last Updated : Dec 21, 2023, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details