भोपाल।मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार अब शुक्रवार की जगह 26 अगस्त यानि शनिवार की सुबह 8:45 पर होगा. पहले खबर थी कि शुक्रवार रात 8 बजे मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, लेकिन शुक्रवार रात मंत्रिमंडल विस्तार का कार्यक्रम टल गया. बताया जा रहा है कि शिवराज सरकार में तीन नेताओं को कैबिनेट में शामिल किया जाएगा. बुधवार रात और गुरुवार की सुबह एक घंटे तक चली बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हुई है. जिसमें तीन नामों पर फंसा पेंच दूर हो गया है. सूत्रों के मुताबिक पूर्व मंत्री व विधायक राजेंद्र शुक्ला, पूर्व मंत्री व विधायक गौरीशंकर बिसेन और राहुल लोधी को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. दो मंत्रियों को कैबिनेट का दर्जा और एक को राज्य मंत्री बनाया जा रहा है.
25 अगस्त को राजभवन में तीनों मंत्री पद की शपथ लेंगे: जानकारी के मुताबिक राहुल लोधी को उमा भारती के दबाव के चलते के शामिल किया जाएगा. वहीं चौथे नाम को लेकर सहमति नहीं बनी है. मालवा से कैलाश विजयवर्गीय रमेश मेंदोला को मंत्री बनाना चाह रहे थे, लेकिन मालवा-निमाड़ से अभी 9 मंत्री शामिल हैं, इसलिए रमेश मेंदोला के नाम पर सहमति नहीं बन पाई है. शिवराज कैबिनेट में 3 मंत्री ही शामिल किए जायेंगे. राहुल लोधी को शामिल करने के पीछे का गणित लोधी वोट बैंक हैं. प्रदेश में करीब 9 प्रतिशत लोधी हैं और वे करीब 65 सीटों पर प्रभाव रखते हैं. अभी मंत्रिमंडल में सामान्य वर्ग से 13, पिछड़ा वर्ग से 10, अनुसूचित जाति से 4 और अनुसूचित जनजाति से 4 चेहरे हैं.