भोपाल।मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कैबिनेट का विस्तार कर 3 और मंत्रियों को शपथ शनिवार को दिलाई गई. शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारी सरकार फिर से आ रही है. अभी 3 और मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल किया है. जरूरत पड़ी तो एक बार फिर से कैबिनेट का विस्तार करेंगे. बता दें कि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने में अभी करीब डेढ़ माह का वक्त है. ऐसे में कैबिनेट के इस विस्तार को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी से तीखे सवाल किए हैं.
क्या हटेंगे कुछ मंत्री :सियासत के जानकारों का कहना है कि कैबिनेट का ये विस्तार इसलिए किया गया है कि जिन मंत्रियों के खिलाफ जनता में गुस्सा है, उसको शांत किया जा सके. ऐसे में उन मंत्रियों को हटाया जा सकता है जो लगातार सरकार के रिपोर्ट कार्ड में फेल हो रहे हैं. कुछ महीने पहले भी मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट थी, लेकिन दिल्ली से हरी झंडी नहीं मिलने से विस्तार नहीं हो सका था. कुल मिलाकर मंत्रिमंडल 35 सदस्यों का हो सकता है. ऐसे में जल्द ही एक और विधायक को एडजस्ट किया जा सकता है. माना जा रहा है अगर कैबिनेट का एक और विस्तार होता है तो एक मंत्री बनेगा. ये चेहरा sc या st में से हो सकता है.