भोपाल।मध्यप्रदेश में उप चुनाव की तारीखों का मंगलवार को चुनाव आयोग (Election Commission) ने ऐलान कर दिया है. खंडवा लोकसभा समेत 3 विधानसभा में 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी. वहीं दो नवंबर को मतगणना होगी. तारीख की घोषणा के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी चुनाव प्रचंड बहुमत से जीतेगी.
हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हम विकास और कल्याण की राजनीति को स्थापित करेंगे. मैं सभी क्षेत्रों में घूम के आया हूं. जिस तरह से जनता का लगाव भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के साथ है, वो भाजपा की जीत को इंगित करता है. दरअसल इन सीटों पर चुनाव के लिए आयोग ने 30 सितंबर मतदान और 2 अक्टूबर को मतगणना की घोषणा की थी, लेकिन त्योहारों के चलते चुनाव को टाल दिया गया.
2 नवंबर को घोषित होंगे नतीजे
चुनाव आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रेस रिलीज जारी कर तारीखों की पुष्टि की है. एमपी में उपचुनाव के लिए 11 अक्टूबर से नामांकन शुरू हो जाएंगे. इसके बाद 13 अक्टूबर को उम्मीदवार अगर चाहे तो नाम वापस ले सकता है. वहीं 30 अक्टूबर को मतदान होगा. इन उपचुनावों के नतीजे 2 नवंबर को घोषित किये जाएंगे. यानी दो नवंबर को मतगणना होगी.
MP में होने वाले उपचुनाव टले, त्योहारों के सीजन के बाद करवाने पर सहमति, जानिए क्या है कारण?