भोपाल।विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक रामचंद्र दांगी ने विधायकों द्वारा विभागों को भेजे गए पत्रों का जवाब ना दिए जाने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र ब्यावरा में क्या-क्या विकास कार्य किए गए. इसको लेकर उन्होंने संबंधित विभागों को कई पत्र लिखे, लेकिन पिछले 3 सालों में एक भी पत्र का जवाब सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नहीं दिया गया. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विधायकों की पत्रों का विभाग जवाब नहीं देते. मध्यप्रदेश में यह परंपरा पूरी तरह से खत्म हो गई है, जबकि पहले से यह परंपरा चली आ रही थी.
नेता प्रतिपक्ष ने रोष जताया :नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सामान्य प्रशासन विभाग के नियमों की अधिकारी धज्जियां उड़ा रहे हैं. विधायकों द्वारा भेजे जाने वाले पत्रों की विभाग जवाब ही नहीं देते. नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया कि आसंदी इस संबंध में विचार करें. विधानसभा अध्यक्ष ने मंत्री को निर्देश दिया कि सभी विभागों को निर्देश दिए जाएं कि जो भी विधायक की तरफ से पत्र भेजे जाते हैं, उसका जवाब विभाग निश्चित रूप से भेजें.