भोपाल।विधानसभा में कांग्रेस विधायक मेवाराम के जवाब में बताया गया कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने पिछले तीन सालों में हवाई यात्राओं पर 1639 यात्राएं की. इस तरह देखा जाए तो सरकार ने 4 लाख रुपए प्रति घंटे खर्च किए हैं. कांग्रेस विधायक मेवाराम जाटव ने विधानसभा में सवाल किया था कि 1 अप्रेल 2020 से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्रियों और अधिकारियों ने निजी विमानन कंपनियों को उनके विमानों और हेलीकॉप्टर को किराए पर लेने के एवज में कितनी राशि का भुगतान किया गया है.
सरकार ने यह दिया जवाब :जवाब में सरकार ने बताया कि जब सरकारी विमान मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों को ले जाने के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं. उस समय निजी विमान और हेलीकॉप्टर को किराए पर लिया जाता है. सरकार ने बताया कि प्राइवेट विमानों को 222 बार और हेलिकॉटर को 97 बार किराए पर लिया गया है. यह विमान पांच कंपनियों से किराए पर लिए गए, जिसके लिए उन्हें 36.39 करोड़ का भुगतान किया गया है. इसी तरह सरकार विमानों का 94 बार और हेलिकॉप्टर का 982 बार उपयोग किया गया है.