भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार को हंगामा होने के आसार हैं. कांग्रेस विधानसभा में बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरेगी. कांग्रेस ने सदन में विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ एक बार फिर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की मांग उठाने की तैयारी की है. विपक्ष इसको लेकर पहले ही सदन में सूचना दे चुका है. वहीं विधायक शैलेंन्द्र जैन कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षा को बोर्ड पैटर्न से मुक्त रखने का मुद्दा ध्यानाकर्षण करेंगे.
बजट पर चर्चा के लिए समय निर्धारित : विधानसभा में बजट पर चर्चा के लिए 15 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. इस दौरान सामान्य प्रशासन विभाग, विमानन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जनसंपर्क, लोक परिसम्पति प्रबंधन, नर्मदा घाटी विकास, महिला एवं बाल विकास, आनंद विभाग, लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास, गृह, जेल, विधि और विधायी कार्य, वन, ऊर्जा सहित कई विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी.