मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Budget Session: आज 15 घंटे होगी बजट पर चर्चा, विपक्ष ने सत्ता पक्ष को घेरने की बनाई रणनीति

मध्यप्रदेश विधानसभा में सोमवार को 15 घंटे तक बजट को लेकर चर्चा होगी. कांग्रेस ने सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी कर ली है. प्रदेश में ओलावृष्टि से चौपट हुई फसलों के सर्वे को लेकर कांग्रेस ने सरकार को कठघरे में खड़ा करने की रणनीति बनाई है. इसके साथ ही और भी कई अहम मुद्दों पर विपक्ष ने सवालों की बौछार करने की योजना बनाई है.

MP Budget Session
विपक्ष ने सत्ता पक्ष को घेरने की बनाई रणनीति

By

Published : Mar 20, 2023, 10:47 AM IST

Updated : Mar 20, 2023, 12:25 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार को हंगामा होने के आसार हैं. कांग्रेस विधानसभा में बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरेगी. कांग्रेस ने सदन में विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ एक बार फिर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की मांग उठाने की तैयारी की है. विपक्ष इसको लेकर पहले ही सदन में सूचना दे चुका है. वहीं विधायक शैलेंन्द्र जैन कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षा को बोर्ड पैटर्न से मुक्त रखने का मुद्दा ध्यानाकर्षण करेंगे.

बजट पर चर्चा के लिए समय निर्धारित : विधानसभा में बजट पर चर्चा के लिए 15 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. इस दौरान सामान्य प्रशासन विभाग, विमानन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जनसंपर्क, लोक परिसम्पति प्रबंधन, नर्मदा घाटी विकास, महिला एवं बाल विकास, आनंद विभाग, लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास, गृह, जेल, विधि और विधायी कार्य, वन, ऊर्जा सहित कई विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

ध्यानार्षण के दौरान ये मुद्दे आएंगे :कांग्रेस और बीजेपी के विधायक ध्यान आकर्षण में अलग-अलग मुद्दों को सरकार के सामने उठाएंगे. बीजेपी विधायक संजय पाठक सिवनी जिले के पेंच नेशनल पार्क के कोर एरिया क्षेत्र में व्यवसाय करने के लिए प्रतिबंध को हटाने की मांग सरकार से करेंगे. विधायक शरदेंदु तिवारी श्यामशाह मेडिकल कॉलेज रीवा के डीन द्वारा पद का दुरुपयोग किए जाने का मामला चिकित्सा शिक्षा मंत्री के ध्यान में लाएंगे. कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे बैतूल जिले के मुलताई हतनापुर रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनाए जाने का मुद्दा भी उठाएंगे. वहीं सरकार द्वारा लाए गए 5 विधेयकों पर भी सदन में चर्चा होगी. इसके लिए ढाई घंटे का समय निर्धारित किया गया है.

Last Updated : Mar 20, 2023, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details