भोपाल।मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र को लेकर होने वाली बैठक में यह भी तय होगा कि, बजट पर चर्चा में किस-किस विधायक को शामिल करना है. कमलनाथ सरकार में जो मंत्री जिस विभाग के रहे, वे उस विभाग के बजट पर चर्चा में बोलेंगे और सरकार को घेरेंगे. यह भी तय होगा कि कौन-कौन विधायक, किस-किस विषय पर बोलेंगे. इसके साथ ही ध्यानाकर्षण के जरिए सरकार को कैसे घेरना है. यह भी तय किया जाएगा. हालांकि इससे पहले कुछ विधायक ध्यानाकर्षण की सूचना विधानसभा सचिवालय को दे देंगे.
इन मुद्दे पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस:कांग्रेस इस सत्र में सरकार द्वारा ला गई शराब नीति, अवैध उत्खनन और विकास यात्रा के दौरान मंत्रियों की घोषणाओं के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी. वहीं जीतू पटवारी इस सत्र में आरोप पत्र भी ला रहे हैं, आपको बता दे कि पिछले सत्र में जीतू पटवारी ने सरकार को अपने हमले से बैकफुट पर ला दिया था. बजट सत्र 27 फरवरी से 27 मार्च तक चलेगा. 1 मार्च को बजट पेश होगा. जिसे वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा सदन मे पेश करेंगे.