मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बजट सत्र 2023 से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक तय, सरकार को घेरने की बनेगी रणनीति

मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस ने सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति के लिए 27 फरवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई है. नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने इसी दिन शाम को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है. इस बैठक में शामिल होने के लिए अधिकांश विधायक रायपुर में होने वाले पार्टी के अधिवेशन से सीधे भोपाल पहुंचेंगे. सोमवार से ही विधानसभा का का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. विधानसभा चुनाव से पहले अंतिम बजट सत्र में कांग्रेस की रणनीति रहेगी कि वह सरकार को सदन के अंदर हर मुद्दे पर घेरे.

mp assembly budget session 2023
एमपी विधान सभा बजट सत्र 2023

By

Published : Feb 22, 2023, 10:46 PM IST

Updated : Feb 22, 2023, 11:06 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र को लेकर होने वाली बैठक में यह भी तय होगा कि, बजट पर चर्चा में किस-किस विधायक को शामिल करना है. कमलनाथ सरकार में जो मंत्री जिस विभाग के रहे, वे उस विभाग के बजट पर चर्चा में बोलेंगे और सरकार को घेरेंगे. यह भी तय होगा कि कौन-कौन विधायक, किस-किस विषय पर बोलेंगे. इसके साथ ही ध्यानाकर्षण के जरिए सरकार को कैसे घेरना है. यह भी तय किया जाएगा. हालांकि इससे पहले कुछ विधायक ध्यानाकर्षण की सूचना विधानसभा सचिवालय को दे देंगे.

इन मुद्दे पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस:कांग्रेस इस सत्र में सरकार द्वारा ला गई शराब नीति, अवैध उत्खनन और विकास यात्रा के दौरान मंत्रियों की घोषणाओं के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी. वहीं जीतू पटवारी इस सत्र में आरोप पत्र भी ला रहे हैं, आपको बता दे कि पिछले सत्र में जीतू पटवारी ने सरकार को अपने हमले से बैकफुट पर ला दिया था. बजट सत्र 27 फरवरी से 27 मार्च तक चलेगा. 1 मार्च को बजट पेश होगा. जिसे वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा सदन मे पेश करेंगे.

विधायकों को भेजी गई जानकारी:सोमवार से शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल मंगुभाई पटेल का अभिभाषण होने के बाद विधायकों का फोटोसेशन होगा. इसके लिए विधायकों को सूचना भेजी गई है. आखिरी सत्र होने के चलते फोटो सेशन किया जा रहा है. सोमवार से शुरू होने वाले सत्र की कार्य दिवस और मुख्य कार्यक्रमों की जानकारी विधायकों को भेजी गई है. इसमें कहा गया है कि, सत्र शुरू होने के बाद 11.05 बजे राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होगा. जिसमें वे सरकार की उपलब्धियां और आगामी योजनाओं के बारे में सदन में अभिभाषण पढ़ेंगे.

एमपी विधानसभा होगी डिजिटल, पहली बार MLA को इस तकनीक से मिलेगी बजट की कॉपी

3 मार्च तक चलेगा सदन:एक मार्च को बजट पेश होने के बाद तीन मार्च तक सदन चलेगा. इसके बाद अवकाश घोषित हो जाएगा.बीजेपी विधायक दल की बैठक की तारीख अभी तय नहीं हैं रविवार 26 फरवरी को या सोमवार 27 फरवरी को सीएम शिवराज विधायक दल की बैठक बुला सकते हैं.

Last Updated : Feb 22, 2023, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details