भोपाल।मध्य प्रदेश का आगामी बजट सौगातों से भरा होगा. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा 1 मार्च को मध्यप्रदेश का बजट पेश करेंगे.माना जा रहा है कि, चुनावी साल में बजट में आम लोगों पर कोई नया टैक्स का भार नहीं डाला जाएगा. वित्त मंत्री ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि, बजट में प्रदेश के सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. यह बजट प्रदेश को ऊंचाई पर ले जाने वाला और विकास का बजट होगा.
सवाल: 1 मार्च को मध्यप्रदेश का बजट पेश होने वाला है. लोग बजट से कैसी उम्मीद रखें?
जबाव:बजट में जनता की भावनाओं का पूरा सम्मान इस बजट में किया जाएगा. जनता की भावनाओं के अनुरूप ही यह बजट होगा. मध्य प्रदेश का आगामी बजट प्रदेश को ऊंचाई पर ले जाने वाला और विकास का बजट होगा. बजट में ख्याल रखा जा रहा है कि, प्रदेश के गरीब से गरीब वर्ग के जीवन को ऊपर उठाए जा सके. इसके लिए भी इस बजट में कई प्रावधान होंगे.
सवाल: सरकार लगातार रोजगार और महिलाओं पर फोकस दिखा रही है. बजट में लाडली लक्ष्मी बहना योजना को लेकर और किस तरह के प्रावधान होंगे?
जवाब: मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 5 मार्च से शुरू होने जा रही है. इस योजना को लेकर देशभर में तारीफ हो रही है. इस योजना के जरिए सरकार ने महिलाओं का आदर किया है. उनकी जरूरतों को समझा है. इस योजना के लागू होने के बाद से महिलाओं के खाते में ₹1000 महीना आएगा. इस पैसे का खर्च महिला अपनी जरूरतों और बच्चों के लालन-पालन में खर्च करने में सक्षम होगी. योजना को लेकर बजट में पर्याप्त प्रावधान किए जा रहे हैं.
सवाल: प्रदेश सरकार ने अपने पिछले बजट में महिलाओं और बच्चों के लिए अलग से बजट प्रस्तुत किया था. क्या इस बार भी ऐसा दिखाई देगा?
जवाब: बजट पेश होने के लिए 2 दिन बचे हैं. बजट पेश होते ही सभी चीजें सामने आ जाएंगे. वैसे बजट में गांव, गरीब, किसान, मजदूर युवा सभी वर्गों का ख्याल इस बजट में रखा जाएगा. यह बजट सर्व स्पर्शी बजट होगा.