भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का बुधवार को तीसरा दिन है. 1 मार्च यानि की आज शिवराज सरकार अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेगी. वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा आज सदन में पेपरलेस बजट पेश करेंगे. यह पहला ई-बजट होगा. बजट पढ़ने के लिए सभी विधायकों को टैबलेट दिए जाएंगे. हालांकि सरकार के इस कदम पर विपक्ष ने ऐतराज भी जताया है. उनका कहना है कि इस नवाचार को शुरू करने से पहले सरकार को सभी विधायकों को ट्रेनिंग देनी चाहिए थी. बता दें कि इससे पहले 2021 में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट भाषण टैबलेट से ही पढ़ा था. वहीं बजट को लेकर कांग्रेस कटौती प्रस्ताव लेकर आएगी. नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने कहा है कि सरकार योजनाओं के नाम पर फिजूलखर्ची कर रही है. इसलिए सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस के विधायकों द्वारा कटौती प्रस्ताव रखे जाएंगे.
साढ़े 3 लाख करोड़ का होगा बजट: कहा जा रहा है कि पिछले साल की अपेक्षा सरकार इस बार बजट में 50 हजार करोड़ का इजाफा कर सकती है. इस बार सरकार साढ़े 3 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश कर सकती है. इसका बड़ा हिस्सा किसान, युवा और महिला वर्ग को मिल सकता है. लाडली बहना योजना की घोषणा करके शिवराज सरकार इसके खुले संकेत दे चुकी है. इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से होगी. इसमें ढाई लाख रुपए से कम इनकम ग्रुप वाले परिवारों की महिलाओं को हर माह एक-एक हजार रुपए दिए जाएंगे. जून माह से पात्र महिलाओं के बैंक खातों में यह रकम डाली जाएगी. इस योजना पर 5 साल में 60,000 करोड़ रुपए का अनुमानित खर्च आएगा. ऐसे में साफ है कि बजट 2023 का बड़ा हिस्सा महिलाओं को समर्पित होगा. इसी तरह किसानों और युवा वर्ग के लिए भी नई योजनाओं की घोषणा की जा सकती.