मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बजट से उम्मीदः शिवराज सरकार के बजट में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिखेगी झलक, नहीं लगेगा जनता पर कोई नया टैक्स-वित्तमंत्री - आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिखेगी झलक

मध्यप्रदेश में बजट का इंतजार कर रही जनता पर इस बार टैक्स का बोझ नहीं पड़ेगा. वजह है आने वाले 2023 के चुनाव, जिसको मद्देनजर रखते हुए शिवराज सरकार लोक-लुभावन बजट लाने की कोशिश में है. इस बजट में मंहगाई से जूझ रही जनता को कुछ खास राहत तो नहीं मिलने वाली, लेकिन इतना तय माना जा रहा है कि सरकार अपने खजाने को भरने के लिए फिलहालो कोई टैक्स नहीं लगाएगी. (mp budget 2022) (atmanirbhar Madhya Pradesh) (Shivraj government budget)

shivraj government budget
मध्यप्रदेश को बजट से उम्मीद

By

Published : Mar 5, 2022, 10:59 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में बजट का इंतजार कर रही जनता पर इस बार टैक्स का बोझ नहीं पड़ेगा. वजह है आने वाले 2023 के चुनाव, जिसको मद्देनजर रखते हुए शिवराज सरकार लोक-लुभावन बजट लाने की कोशिश में है. इस बजट में मंहगाई से जूझ रही जनता को कुछ खास राहत तो नहीं मिलने वाली, लेकिन इतना तय माना जा रहा है कि सरकार अपने खजाने को भरने के लिए फिलहाल कोई नया टैक्स नहीं लगाएगी. शिवराज सरकार का फोकस फिलहाल उनकी फ्लैगशिप योजनाओं पर है, जिसमें आधी आबादी यानि महिलाओं को खुश करने की कवायद देखी जा सकती है. इस बजट में किसानों और युवाओं पर भी फोकस करने का प्लान है.

कुछ इस प्रकार है बजट 2022 का रोडमैप
1. इस बजट में धार्मिक योजनाओं पर फोकस, इसके लिए दो से तीन हजार करोड़ का बजट लाया जा रहा है.
2. गरीबों के लिए संबल योजना के तहत बजट बढ़ाया जाएगा.
3. ओंकारेश्वर में शंकराचार्य की मूर्ति, स्टेच्यू ऑफ वेलनेस के लिए 2 हजार करोड़ का बजट लाया जा सकता है.
4. राम वन गमन पथ को लेकर भी बजट दिया जाएगा.

पहली बार चाइल्ड बजट ला रही है शिवराज सरकार
इस साल पहली बार शिवराज सरकार चाइल्ड बजट पेश करने जा रही है. विधानसभा में सिर्फ बच्चों को ध्यान में रखकर बजट लाया जा रहा है. जिसमें बच्चों की शिक्षा का स्तर सुधारना, खेल-कूद, बच्चों के अधिकार, चाइल्ड लेबर जैसे अहम बिंदुओं को शामिल किया जाएगा. सभी विभागों ने इसे बजट में जोड़ने की तैयारी कर ली है.

मध्य प्रदेश को बजट से उम्मीद: लघु उद्योग और स्टार्टअप्स के लिए होगा क्या कोई नया प्रावधान, या फिर से खाली हाथ रह जाएंगे व्यापारी

किसानों को हाईटेक बनाने की तैयारी
प्रदेश के किसानों को हाईटेक बनाने के लिए सरकार उन्हें लोन पर ड्रोन उपलब्ध कराएगी. इसके अलावा किराए पर भी ड्रोन दिए जाएंगे. इसके साथ ही सरकार 9 लाख के करीब कर्मचारियों और पेंशनर्स की महंगाई और राहत भत्ता को 30 से 35 % बढ़ाने की तैयारी कर रही है. वहीं ग्रामीण पर्यटन के साथ साथ स्मॉल स्केल इंडस्ट्री पर भी जोर दिया गया है, जो कि इस बजट सत्र में दिखाई देगा. इस बजट की खास बात ये रहेगी कि, लघु उद्योग लगाने के लिए लाभार्थी को तहसील या कलेक्टेरेट के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, पंचायत ही परमिशन देगी.

गायों के गोवंश को बढ़ाने के लिए बजट की राशि बढाई जाएगी
प्रदेश में गायों की स्थिति को देखते हुए सरकार अलग से गो-संवर्धन की योजना लाने जा रही है. मार्च के आखिर में शुरु हो रही बुजुर्गों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में अयोध्या के रामलला के साथ दक्षिण के कई और धार्मिक स्थलों को जोड़ा जाएगा.

महिला दिवस पर लाडली लक्ष्मी पार्ट 2 होगा लांच
चुनाव से पहले शिवराज पूरे तरीके से अपनी जनता को अपनी तरफ करना चाहते हैं, ताकि आखिरी विधानसभा का इतिहास फिर से न दोहराए. 8 मार्च को शिवराज सिंह महिला दिवस के मौके पर लाडली लक्ष्मी योजना पार्ट 2 लांच करने जा रहे हैं. माना जा रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में मुख्यमंत्री इस योजना में और राशि जोड़ने वाले हैं. इस योजना में सरकार लड़कियों को 5 से 6 हजार रुपए बढाकर देने वाली है.

क्या है लाडली लक्ष्मी योजना
योजना के अंतर्गत बालिका के नाम से पंजीकरण होने लगातार पांच सालों तक मध्यप्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना निधि में 6-6 हजार रूपय जमा किए जाएंगे. अर्थात बालिका के नाम पर कुल राशि 30000 रूपय जमा किया जाएगा. इसके बाद जब बालिका छठी कक्षा में प्रवेश लेगी तब उसे 2000 रूपय, 9वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर 4000 रूपय, 11वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर 6000 रूपय और 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर 6000 रूपय ई-पेमेंट के माध्यम से दिया जाएगा. इसके अलावा 1 लाख रूपय का अंतिम भुगतान बालिका की आयु 21 वर्ष होने और 12वीं कक्षा की परीक्षा में सम्मिलित होने पर ही भुगतान की जाएगी, इस शर्त पर कि बालिका का विवाह 18 वर्ष की आयु के पूर्व न हुआ हो.

बजट में दिखेगी आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की झलक
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का कहना है कि बजट में क्या रहेगा, ये बजट आने पर आपको पता लग जाएगा. लेकिन जहां तक बजट की बात है तो इस बार के बजट में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की झलक दिखेगी. चाइल्ड बजट के साथ साथ ये बजट जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने वाला बजट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details