भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार 2 मार्च को बजट पेश करेगी. कोरोना काल के बीच आने वाले इस बजट से प्रदेश वासियों को खासा उम्मीदें हैं. वहीं राजधानी की महिलाओं को अपेक्षा है कि इस बजट में महंगाई पर सरकार ध्यान देगी और बढ़ती महंगाई में राहत देगी. मध्यप्रदेश सरकार 2 मार्च को बजट पेश करने वाली है. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा 2 मार्च को विधानसभा में बजट पेश करेंगे. कोरोना काल के बीच इस बजट से लोगों को खासा उम्मीदें हैं. बढ़ती महंगाई से परेशान हर आम और खास को इस बजट से उम्मीद है. लोगों को उम्मीदें है कि सरकार महंगाई की मार कम करेगी. जिससे पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर के बढ़े दामों से राहत मिलेगी.
महंगाई से राहत ?
राजधानी की महिलाओं को इस बजट से एक ही उम्मीद है कि महंगाई कम हो कम से कम रोटी, कपड़ा और मकान जो जीवन यापन की ज़रूरतें है. इस पर सरकार ध्यान दे और आम जनता को राहत दे. भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में खुद को आत्मनिर्भर बना रही महिलाओं ने बताया कि कैसे वो इस महंगाई में घर का बजट संभाल रही है और जरूरत के सामानों में कटौती करके जैसे-तैसे दिन निकाल रही है. महिलाओं का कहना है कि उम्मीद तो हर बजट से होती है लेकिन सरकार आमजन को राहत देने में हमेशा विफल रहती है.