मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी बोर्डः 15 दिसंबर तक भरे जाएंगे दसवीं व बारहवीं के परीक्षा फॉर्म, फिर लगेगी लेट फीस - MP Board Tenth and twelfth examination forms

एमपी बोर्ड की कक्षा दसवीं और बारहवीं के परीक्षा फॉर्म की आखिरी तारीख 15 दिसंबर है. इस तारीख के बाद से छात्र लेट फीस के साथ फॉर्म भर पाएंगे.

Concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 13, 2020, 4:36 AM IST

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं तय समय पर आयोजित की जाएंगी. इन परीक्षा का आयोजन मार्च में किया जाता है हालांकि कोरोना काल की वजह से इन परीक्षाओं को लेकर संशय बरकरार है, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में साफ किया था कि बोर्ड परीक्षाएं तय समय पर ही कराईं जाएंगी. इस कड़ी में परीक्षा फॉर्म भरवाए जा रहे हैं. जिसकी आखिरी तारीख 15 दिसंबर है. इस तारीख के बाद से छात्र लेट फीस के साथ फॉर्म भर पाएंगे.

कितनी होगी लेट फीस?

छात्र परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं. मंडल ने परीक्षा फॉर्म की आखिरी तारीख 15 दिसंबर दी है. विद्यार्थियों को 15 दिसंबर तक आवेदन करने होंगे. 15 दिसंबर तक फॉर्म भरने पर 900 रुपये शुल्क ऑनलाइन जमा कराना होगा. अगर निर्धारित तिथि के बाद परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा तो छात्रों को 31 दिसंबर तक उनसे 2900 और 31 जनवरी तक परीक्षा के आवेदन पत्र भरने पर विलंब शुल्क 5900 रुपये वसूला जाएगा. इसके अलावा मंडल की परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र के 1 माह पूर्व तक आवेदन पत्र भरने के लिए विलंब शुल्क 10,900 रुपये देय होगा.

अभी तारीखों नहीं हुआ ऐलान

माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए तैयारियों में जुट चुका है. कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षाएं कब होंगी इसकी कोई समय अवधि तय नहीं है.

चिंता का विषय

प्रदेश के स्कूलों में अभी नियमित कक्षाएं लग नहीं रहीं हैं. छात्रों के सामने पाठ्यक्रम को पूरा करने की चुनौती है. स्कूलों में काफी दिनों तक पढ़ाई नहीं हो पाई है. लिहाजा ये भी मांग उठ रही है कि पाठ्यक्रम को कम किया जाए.ताकि छात्रों को कुछ राहत मिल सके. हालांकि इस संबंध में अभी कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन आगे इस पर विचार किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details