भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं तय समय पर आयोजित की जाएंगी. इन परीक्षा का आयोजन मार्च में किया जाता है हालांकि कोरोना काल की वजह से इन परीक्षाओं को लेकर संशय बरकरार है, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में साफ किया था कि बोर्ड परीक्षाएं तय समय पर ही कराईं जाएंगी. इस कड़ी में परीक्षा फॉर्म भरवाए जा रहे हैं. जिसकी आखिरी तारीख 15 दिसंबर है. इस तारीख के बाद से छात्र लेट फीस के साथ फॉर्म भर पाएंगे.
कितनी होगी लेट फीस?
छात्र परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं. मंडल ने परीक्षा फॉर्म की आखिरी तारीख 15 दिसंबर दी है. विद्यार्थियों को 15 दिसंबर तक आवेदन करने होंगे. 15 दिसंबर तक फॉर्म भरने पर 900 रुपये शुल्क ऑनलाइन जमा कराना होगा. अगर निर्धारित तिथि के बाद परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा तो छात्रों को 31 दिसंबर तक उनसे 2900 और 31 जनवरी तक परीक्षा के आवेदन पत्र भरने पर विलंब शुल्क 5900 रुपये वसूला जाएगा. इसके अलावा मंडल की परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र के 1 माह पूर्व तक आवेदन पत्र भरने के लिए विलंब शुल्क 10,900 रुपये देय होगा.