12 वीं का रिजल्ट जारी, मंत्री जी बोले बच्चे ना करें कॉलेज की फिक्र - 12 वीं का रिजल्ट आउट
MP माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि इस बार 12वीं में कोई भी बच्चे को फेल नहीं किया गया है. लेकिन जो बच्चे अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं है वह सितंबर में एग्जाम दे सकते हैं. वही हायर एजुकेशन विभाग से बातचीत कर सरकार यह तैयारी कर रही है कि सभी बच्चों को कॉलेज में एडमिशन मिले।
भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित हो गया है. इस बार 52% बच्चे प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं.जबकि 40% बच्चे सेकंड डिवीजन और 7% थर्ड डिवीजन में पास हुए हैं. कुल 7,35000 बच्चे इस बार 12वीं के रिजल्ट में पास हुए हैं. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने रिजल्ट घोषित किया. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में परिहार ने बताया की कोरोना काल के चलते मध्य प्रदेश में जिस तरह से ऑनलाइन कक्षाएं हुई है. उसके बाद अब सभी बच्चों का रिजल्ट घोषित हो गया है. दसवीं की तरह ही 12वीं में भी किसी भी बच्चे को फेल नहीं किया गया है सभी बच्चे पास किए गए हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से exclusive बातचीत में कहा कि अब इन बच्चों को कॉलेज की फिक्र करने क जरूरत नहीं है.