भोपाल। मौजूदा कोरोना की स्थिति को देखते हुए सरकार ने मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आयोजित होने वाली दसवीं बोर्ड और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को जून माह तक स्थगित कर दिया है.इस संबंध में शासन ने आदेश जारी कर दिया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने छात्रों और पालको के लिए हेल्पलाइन भी जारी की है जिसका नंबर है 18002330175.
एक मई तक के लिए स्थागित की गई एमपी बोर्ड की परीक्षाएं
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 30 अप्रेल से शुरु होनी थी. प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते शासन ने बोर्ड परीक्षाओं को 1 जून तक के लिए स्थगित कर दिया है. 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एक हेल्पलाइन सेवा की शुरुआत की है.यह सेवा सुबह 8 से रात 8 बजे तक चालू रहेगी. हेल्पलाइन नंबर की मदद से बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के साथ ही पालकों और शिक्षकों को भी सभी प्रकार की जानकारियां मिल सकेंगी.