मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

18002330175: BOARD EXAM के विद्यार्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी - bhopal exam

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आयोजित होने वाली दसवीं बोर्ड और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को जून तक के लिए स्थगित कर दिया गया.परीक्षाएं अब जून में ही आयोजित की जाएंगी.

mp board release a helpline no
एमपी बोर्ड ने जारी किए नंबर

By

Published : Apr 14, 2021, 10:45 PM IST

भोपाल। मौजूदा कोरोना की स्थिति को देखते हुए सरकार ने मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आयोजित होने वाली दसवीं बोर्ड और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को जून माह तक स्थगित कर दिया है.इस संबंध में शासन ने आदेश जारी कर दिया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने छात्रों और पालको के लिए हेल्पलाइन भी जारी की है जिसका नंबर है 18002330175.

एक मई तक के लिए स्थागित की गई एमपी बोर्ड की परीक्षाएं

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 30 अप्रेल से शुरु होनी थी. प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते शासन ने बोर्ड परीक्षाओं को 1 जून तक के लिए स्थगित कर दिया है. 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एक हेल्पलाइन सेवा की शुरुआत की है.यह सेवा सुबह 8 से रात 8 बजे तक चालू रहेगी. हेल्पलाइन नंबर की मदद से बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के साथ ही पालकों और शिक्षकों को भी सभी प्रकार की जानकारियां मिल सकेंगी.

एमपी बोर्ड की परीक्षाएं 1 जून तक टली, आदेश जारी

टोल फ्री नंबर किया गया जारी

टोल फ्री नंबर 18002330175 पर कॉल करके छात्रों को पढ़ाई के संबंध में मदद मिल सकेगी. स्कूल शिक्षा विभाग का कहना है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण से 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा 30 अप्रैल से शुरू होना अब संभव नहीं है. इसकी जगह पर अब जून में बोर्ड की परीक्षाएं ली जाएंगी. जल्द ही नई तारीखों की घोषणा की जाएगी.माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. जहां से परीक्षार्थी इसका प्रिंट निकलवा सकते हैं. उधर लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते शारीरिक दूरी के साथ परीक्षा लेने के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details